वीडियो: चीन द्वारा जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म करने पर मामलों में आई भारी उछाल, जगह की कमी के कारण अस्पताल के फर्श पर ही मरीजों का हो रहा इलाज

By आजाद खान | Published: December 21, 2022 01:46 PM2022-12-21T13:46:25+5:302022-12-21T13:58:17+5:30

दावा यह भी किया जा रहा है कि कुछ डॉक्टर मरीजों का इलाज करते-करते काफी थक गए है। वे इतना थक गए है कि वे इलाज करते-करते मरीजों के पास ही सो जा रहे है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

after scraping zero covid policy huge jump in china corona cases patients treated on floor viral video | वीडियो: चीन द्वारा जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म करने पर मामलों में आई भारी उछाल, जगह की कमी के कारण अस्पताल के फर्श पर ही मरीजों का हो रहा इलाज

फोटो सोर्स: Twitter @iPaulCanada

Highlightsकोरोना से प्रभावित चीन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं दावा किया जा रहा है कि चीन के अस्पतालों में जगह की कमी है। इस कारण मरीजों का इलाज फर्श पर किया जा रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बीजिंग: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चीन के एक अस्पताल के एक रूम में कोरोना मरीजों की हालत दिखाई गई है। वीडियो में यह देखा गया है कि रूम में कई बेड़ लगे हुए है और उसके आस-पास चीनी नर्स और डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करते हुए दिख रहे है। 

रूम की हालत इतनी खराब है कि वहां काफी शोरगुल हो रहा है और जगह न होने के कारण मरीजों को फर्श पर सुलाकर उनका इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि हाल में ही चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म किया है जिसके बाद कोरोना के केस में अचानक भारी उछाल आया है और वहां पर केस बढ़े है। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक चीनी अस्पताल के एक रूम में मरीज लेटे हुए है और उनका इलाज चल रहा है। रूम में लगे बेड के आस-पास कई नर्स भी दिखाई दे रही है जो पीपीई टिक पहने हुए मरीजों का इलाज कर रही है। वीडियो में चीनी डॉक्टरों को भी देखा गया है। 

वहीं वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि नर्स एक मरीज को फर्श पर लेटा कर उसका इलाज कर रहे है और उसे सीपीआर दे रहे है। यही नहीं वीडियो में कई और मरीजों को बी देखा गया है जो तकलीफ में आवाज निकालते हुए नजर आ रहे है। 

चीन में कोरोना का कहर

आपको बता दें कि जब से चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म किया है तब से कोरोना के केस में भारी उछाल आया है और लोग इससे काफी प्रभावित हुए है। चीन में कोरोना को लेकर यह दावा किया गया है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि मरीजों के अंतिम सस्ंकार के लिए लंबी-लंबी कतारें भी लग रही है। 

ऐसे में दावा यह भी किया जा रहा है कि वहां हालत इतनी खराब है कि मरीज वेंटिलेटर पर ही छटपटा रहे है। वहीं अगर बात करेंगे सोशल मीडिया की तो चीन के कुछ ऐसे वीडियो सामने आए है जहां पर इलाज करने वाले डॉक्टर थके-थके दिख रहे है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि वे इतने थके है कि वे मरीजों को देखते-देखते वहीं सो भी जा रहे है। 
 

Web Title: after scraping zero covid policy huge jump in china corona cases patients treated on floor viral video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे