लाइव न्यूज़ :

मध्य सदी के बाद घटेगी दुनिया की आबादी, आर्थिक शक्ति में होंगे बड़े बदलाव, शोध में सामने आई ये बात

By भाषा | Updated: July 15, 2020 21:23 IST

लांसेट’ जर्नल में प्रकाशित विश्लेषण में भारत, चीन, जापान, इटली और अमेरिका सहित देशों के लिए भविष्य की वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय आबादी को प्रोजेक्ट करने के लिए ‘ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी 2017’ के आंकड़े का इस्तेमाल किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य सदी के कुछ बाद तक अमेरिका में जनसंख्या बढ़ती रहेगी और 2062 में यह 36.4 करोड़ हो जाएगी इस सदी के अंत में दुनिया बहुध्रुवीय होगी और भारत, नाइजीरिया, चीन और अमेरिका प्रभावशाली भूमिका में रहेंगे।

वाशिंगटन: एक नए शोध में मध्य सदी के बाद दुनिया की आबादी के घटने के अलावा वैश्विक आबादी और आर्थिक शक्ति में बड़े बदलाव की भी संभावना जतायी गयी है। इसमें वैश्विक, क्षेत्रीय और 195 देशों की आबादी और उनके मृत्यु दर, प्रजनन दर और पलायन दर में परिवर्तन का भी अनुमान जताया गया है ।

‘लांसेट’ जर्नल में प्रकाशित विश्लेषण में भारत, चीन, जापान, इटली और अमेरिका सहित देशों के लिए भविष्य की वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय आबादी को प्रोजेक्ट करने के लिए ‘ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी 2017’ के आंकड़े का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कहा गया है कि मध्य सदी के कुछ बाद तक अमेरिका में जनसंख्या बढ़ती रहेगी और 2062 में यह 36.4 करोड़ हो जाएगी । इसके बाद इसमें कमी आएगी और 2100 ईस्वी तक 33.6 करोड़ आबादी रह जाएगी ।

वैज्ञानिकों के मुताबिक 2100 ईस्वी में भारत, नाइजीरिया और चीन के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा कामकाजी आयु समूह के लोग होंगे । आंकड़ों के आधार पर वैज्ञानिकों ने कहा है कि कई देशों में आबादी घट जाएगी। अध्ययन में वैश्विक उम्र ढांचे में भी बदलाव का अनुमान जताया गया है। इसमें कहा गया कि 2100 ईस्वी में वैश्विक स्तर पर 65 साल से ज्यादा उम्र के 2.37 अरब लोग होंगे जबकि 20 साल से कम उम्र के 1.7 अरब लोग होंगे ।

अध्ययन के मुताबिक इस सदी के अंत में दुनिया बहुध्रुवीय होगी और भारत, नाइजीरिया, चीन और अमेरिका प्रभावशाली भूमिका में रहेंगे। वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारत में कामकाजी उम्र वाले वयस्कों की संख्या 2100 ईस्वी में घटकर 57.8 करोड़ रह जाएगी जबकि 2017 में इनकी संख्या 76.2 करोड़ थी ।

साथ ही कहा गया है कि इस सदी में कामकाजी उम्र की आबादी की सुरक्षा के लिए कदम उठाने में एशिया में भारत की बड़ी भूमिका होगी। बहरहाल, अध्ययन की सीमाओं का जिक्र करते हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि उपलब्ध बेहतर आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है लेकिन पूर्व के आंकड़ों की मात्रा और गुणवत्ता से अनुमान पर असर पड़ता है। 

टॅग्स :अमेरिकाइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?