लाइव न्यूज़ :

अफ्रीका के कोविड-19 दूत ने टीका संकट को लेकर ईयू, कोवैक्स की आलोचना की

By भाषा | Updated: July 1, 2021 18:35 IST

Open in App

नैरोबी (केन्या), एक जुलाई (एपी) अफ्रीका महाद्वीप के लिए कोविड-19 टीके हासिल करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे अफ्रीकी संघ के विशेष दूत ने बृहस्पतिवार को यूरोप पर जमकर बरसते हुए कहा कि एक यूरोपीय फैक्टरी ने ‘‘एक भी खुराक, एक भी शीशी अफ्रीका के लिए नहीं छोड़ी।’’

उनका यह बयान अफ्रीका में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के जोर पकड़ने पर महाद्वीप द्वारा संकट का सामना किये जाने पर आया है।

स्ट्राइव मसीयीवा ने निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों को टीका वितरित करने की वैश्विक कोशिश को भी निशाना बनाते हुए कहा कि ‘कोवैक्स’ ने महत्वूपर्ण सूचना दबा कर रखी, जिसमें यह भी शामिल है कि मुख्य दानदाताओं ने कोष उपलब्ध कराने के वादे को पूरा नहीं किया है।

कोवैक्स विश्व को न्यायसंगत तरीके से टीके उपलब्ध कराने की एक वैश्विक पहल है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि हमने पिछले साल दिसंबर में जान लिया होता कि यह मदद नहीं आ रही है और आप अपने लिए खुद इंतजाम करिए, तो स्थिति बहुत अलग होती। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई देश महज यह कह रहे हैं कि टीके आ रहे हैं...हम अफ्रीकी हताश है। ’’ इस आलोचना ने अफ्रीकी नेताओं द्वारा विश्व में टीकाकरण की असमानता का खुलासा किया है।

अफ्रीका के विशेष दूत ने कहा कि टीका लगवा चुके होने का दावा करते हुए और बगैर मास्क पहने यूरोपीय देशों के लोग फुटबॉल मैच देख रहे हैं, जबकि अफ्रीका की एक प्रतिशत से भी कम आबादी को टीके की पूरी खुराक नहीं मिल पाई है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अफ्रीका ने 40 करोड़ खुराक खरीदी हैं तथा और भी खरीद सकता है लेकिन उन्होंने दानदाताओं को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘अपनी रकम अदा करें...हम वादों के भरोसे नहीं रह सकते, हम अपने हवाईअड्डों पर टीकों की खेप पहुंचते देखना चाहते हैं। ’’

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए अफ्रीकी केंद्र के प्रमुख जॉन नेंगासोंग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अफ्रीका महाद्वीप के 1.3 अरब लोग अब तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं, जो अत्यधिक आक्रामक है। ’’ उन्होंने कहा कि अफ्रीकी आबादी के मात्र एक प्रतिशत हिस्से का कोविड-19 का पूर्ण टीकाकरण हुआ है।

मासीयीवा ने कहा कि कोवैक्स ने दिसंबर तक अफ्रीका को 70 करोड़ खुराक की आपूर्ति करने का वादा किया था, लेकिन साल के मध्य तक अफ्रीका को महज 6.5 करोड़ खुराक ही मिली हैं। कोवैक्स के मार्फत पांच करोड़ से भी कम खुराक आई हैं।

हालांकि, दोनों ने घोषणा की कि अमेरिकी सहायता से जॉनसन ऐंड जॉनसन और फाइजर टीकों की पहली खेप अगले हफ्ते आ रही है। अफ्रीका सीडीसी निदेशक ने कहा कि अफ्रीका महाद्वीप में 55 लाख लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं और पिछले हफ्ते मृत्यु दर में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

मासीयीवा ने विशेष रूप से यूरोप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब हम टीके के विनिर्माताओं के पास बात करने गये , उन्होंने कहा कि वे अभी यूरोप की जरूरतें पूरी करने में अपनी अधिकतम क्षमता के साथ जुटे हुए हैं, हमें भारत का रुख करने को कहा गया।’’ लेकिन यूरोपीय संघ कोविशील्ड लगवा चुके लोगों पर सार्वजनिक स्वास्थ्य पाबंदियां लगा रहा है। कोविशील्ड ईयू द्वारा स्वीकृत किया गया एस्ट्रोजेनेका टीके का भारतीय टीका है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस स्थिति में कैसे पहुंचते हैं, जिसमें वे कोवैक्स को धन देंगे, जो टीके खरीदने के लिए भारत जाएगा और फिर वे हमसे कहेंगे कि वे टीके वैध नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

क्राइम अलर्टPunjab: मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी; चौंकाने वाला वीडियो वायरल

विश्व अधिक खबरें

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया