अफगानिस्तान के जेल में आत्मघाती हमला, 3 की मौत, 24 लोग घायल
By भाषा | Updated: August 3, 2020 04:35 IST2020-08-03T04:35:13+5:302020-08-03T04:35:13+5:30
ghanistan Car Bomb Attack: जानकारी के मुताबिक अभीतक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस हमले से एक दिन पहले अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने कहा था कि आईएस का एक वरिष्ठ कमांडर जलालाबाद के निकट अफगान विशेष सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में रविवार को एक जेल में एक आत्मघाती कार बम हमलावर और कई बंदूकधारियों के हमले में कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 24 अन्य घायल हो गये। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्ला खोगयानी ने बताया कि प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में रविवार शाम तक अफगान सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ जारी थी और हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्रांतीय परिषद के सदस्य अजमल उमर और गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने भी हमले की पुष्टि की है। अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वैसे पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध स्थानीय संगठन सक्रिय हैं।
आईएस से संबद्ध संगठन का मुख्यालय नांगरहार प्रांत में है। इस हमले से एक दिन पहले अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने कहा था कि आईएस का एक वरिष्ठ कमांडर जलालाबाद के निकट अफगान विशेष सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया।