अफगानिस्तान की लड़की की बहादुरी, मां-बाप के हत्यारे तालिबानी आतंकियों को AK-47 से भून डाला

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2020 01:51 PM2020-07-22T13:51:02+5:302020-07-22T13:51:02+5:30

अफगानिस्तान की कमर गुल की बहादुरी के चर्चे इन दिनों पूरी दुनिया में हो रहे हैं। कमर गुल के मां-बाप की तालिबानी आतंकियों ने हत्या कर दी, इसके बाद गुल ने अकेले ही दो आतंकियों को मार गिराया।

Afghanistan girl kills two taliban terrorists after her parents were murdered | अफगानिस्तान की लड़की की बहादुरी, मां-बाप के हत्यारे तालिबानी आतंकियों को AK-47 से भून डाला

अफगानिस्तान की लड़की ने मार गिराए दो तालिबानी आतंकी (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsअफगानिस्तान की कमर गुल ने अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेते हुए दो आतंकियों को मार गिरायाघर में रखे एक-47 से गुल ने आतंकियों पर अकेले ही धावा बोल दिया, दो मारे गए, जबकि कई घायल हुए

अफगानिस्तान की एक लड़की कमर गुल की बहादुरी की चर्चा इन दिनों पूरी दुनिया में हो रही है। इस लड़की ने अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए तालिबानी आतंकियों के खिलाफ जो कदम उठाया, उससे सभी हैरान रह गए हैं। दरअसल, सरकार का समर्थन करने के लिए कमर गुल के मां-बाप की आतंकियों ने घर से बाहर खींच कर हत्या कर दी थी। 

इसके बाद गुल ने भी इसका बदला लेते हुए वहीं एके-47 से दो आतंकियों को मार गिराया और कई आतंकियों को बुरी तरह घायल कर दिया। ये घटना पिछले हफ्ते की है, जब कुछ आतंकी कमर गुल के घर में आ धमके। कमर गुल घोर प्रांत में एक गांव में रहती है।

न्यूज एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार आतंकी गुल के पिता को खोज रहे थे। स्थानीय पुलिस प्रमुख हबिबुररहमान मालेकजादा ने बताया कि गुल के पिता सरकार के समर्थक थे, इसलिए तालिबानी आतंकी उनकी तलाश में गुल के घर तक आए थे। आतंकियों ने पिता को घर से खींचते हुए बाहर निकाला।

मालेकजादा के अनुसार जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो आतंकियों ने दोनों को घर के बाहर गोली मार दी। पुलिस प्रमुख ने बताया, 'कमर गुल घर के अंदर थी। उसने परिवार के पास मौजूद एके-47 को उठाया और सबसे पहले उन दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया, जिन्होंने उसके माता-पिता को पारा था। साथ ही कई आतंकियों को घायल भी कर दिया।'

बताया जा रहा है कि कमर गुल की उम्र 14 से 16 साल के बीच हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाद में कई और आतंकी भी घर पर हमला करने के लिए आए लेकिन कुछ गांव वालों और सरकार समर्थक हथियारबंद लोगों ने उन पर फायरिंग करते हुए उन्हें भगा दिया।

इस बीच सोशल मीडिया पर गुल की बहादुरी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं और उसे 'हीरो' बताया जा रहा है। गुल की हाथ में एके-47 लिए और सिर में स्कार्फ बांधे हुए एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि गुल की बहादुरी के बाद 40 से अधिक आंतकवादियों ने हमला किया था। फिलहाल, अफगान के सुरक्षाबल कमर गुल और उसके भाई को किसी सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। 

Web Title: Afghanistan girl kills two taliban terrorists after her parents were murdered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे