अफगानिस्तान: चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की बम धमाके में मौत, सात घायल
By भाषा | Updated: October 17, 2018 14:05 IST2018-10-17T14:05:23+5:302018-10-17T14:05:23+5:30
हाल में हुए हमलों मेंलगभग 10 उम्मीदवारों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर की मौत उन्हें निशाना बनाकर किए गए हमलों में हुई है।

representational image
एक सोफे के नीचे रखा बम फटने से बुधवार को अफगानिस्तान में चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार की मौत हो गई। आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले बढ़ी हिंसा की कड़ी में यह ताजा हमला है।
जबार काहरामन पर हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। जबार हेलमंद प्रांत में संसदीय चुनाव लड़ने वाले थे।
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने एएफपी को बताया कि धमाके में सात लोग घायल हो गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने धमाकों के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।’’
हाल में हुए हमलों मेंलगभग 10 उम्मीदवारों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर की मौत उन्हें निशाना बनाकर किए गए हमलों में हुई है।