लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान में पिछले 200 साल में हुई हैं ये 5 बड़ी लड़ाइयाँ

By विनीत कुमार | Updated: August 20, 2021 18:20 IST

अफगानिस्तान के लिए लड़ाईयों का अनुभव नया नहीं है। खासकर पिछले करीब 40 सालों में तो अफगानिस्तान में लड़ाइयों का सिलसिला एक तरह से खत्म ही नहीं हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान के तीन एंग्लो-अफगान वार इतिहास के सबसे चर्चित किस्सों में से एक हैं।तीनों एंग्लो-अफगान वार ब्रिटेन के खिलाफ लड़े गए, इसके बाद 80 के दशक में सोवियत संघ से जंग

काबुल: तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के साथ ही इस देश के भविष्य को लेकर एक बार फिर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सबसे बड़ी चिंता तालिबान राज में महिलाओं के अधिकार और अफगानियों के जीवन में स्थायित्व की है।

अफगानिस्तान के इतिहास को उठाकर देखें तो जंग उसके लिए नया नहीं है। पिछले 200 साल में भी अफगानिस्तान ने ऐसी बड़ी-बड़ी लड़ाइयां लड़ी जो किसी भी देश को तोड़ दे। पिछले 40 सालों में ही दुनिया की दो महाशक्तियों रूस और अमेरिका की सेना ने अफगान की जमीन पर कदम रखा। 

इससे पहले ब्रिटेन ने भी कभी अफगानिस्तान से जंग लड़ी और फिर बाद में उसे मुंह की भी खानी पड़ी। आइए आज हम आपको अफगानिस्तान में पिछले 200 साल में हुए बड़े युद्धों के बारे में बताते हैं।

अफगानिस्तान के पिछले 200 साल में 5 बड़े युद्ध

पहला एंग्लो-अफगान वार: ये युद्ध 1839 से 1842 के बीच ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ा गया था। ब्रिटिश सेना को शुरूआत में सफलता मिली। ब्रिटेन की इस सेना में भारतीय भी थे और वे तब काबुल के शासक दोस्त मोहम्मद को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब रहे। शाह शूजा (दुर्रानी) को सत्ता सौंपी गई। हालांकि ब्रिटिश सेना बहुत दिनों तक अपनी सेना वहां रखने में नाकाम रही और उसे वापस लौटना पड़ा। इसके बाद दोस्त मोहम्मद के बेटे मोहम्मद अकबर खान ने बगावत का बिगुल फूंक दिया। नतीजतन सर विलियम मैकनघटेन सहित कई ब्रिटिश राजनयिकों की हत्या कर दी गई और आखिरकार सेना को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद भारत बंदी बनाकरर लाए गए दोस्त मोहम्मद को भी अंग्रेजों को छोड़ना पड़ा।

दूसरा एंग्लो-अफगान वार: ये युद्ध 1878 से 1880 से बीच अमीरात ऑफ अफगानिस्तान और ब्रिटिश राज के बीच लड़ा गया। इस समय अफगानिस्तान में शेर अली खान का शासन था जो दोस्त मोहम्मद खान के बेटे थे। रूस के मध्य एशिया में तब प्रभुत्व बढ़ाने की कोशिश को देखते हुए ब्रिटेन ने अफगानिस्तान पर हमले की योजना रची थी।

तीसरा एंग्लो-अफगान वार: ये लड़ाई 1919 में ब्रिटिश के खिलाफ आजादी के लिए लड़ी गई। इसमें अफगानिस्तान की जीत हुई और ब्रिटेन ने उसे स्वतंत्र देश का दर्जा दिया।

सोवियत संघ का अफगानिस्तान पर प्रभुत्व: साल 1979 में सोविय-अफगान युद्ध शुरू हुआ और करीब 10 सालों तक चला। सोवियत संघ ने दरअसल देश में सत्‍ताधारी पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ अफगानिस्‍तान (PDPA) को समर्थन दिया और अफगान मुजाहिदीनों के खिलाफ जंग लड़ी। अफगान मुजाहिदीनों को तब अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, पाकिस्‍तान सहित कई देशों का समर्थन मिला था। आखिरकार रूस को हार मानना पड़ा।

अमेरिका ने किया हमला: सोवियत संघ से जंग के बाद अफगानिस्तान में कुछ वर्षों के लिए गृह युद्ध भी चला और फिर 1996 आते-आते तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद तालिबान का अफगानिस्तान पर शासन चलने लगा। इसी बीच अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों ने अफगानिस्तान पर एक और युद्ध थोप दिया। अल-कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिका में हुए हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया। ऐसी भी बात सामने आई कि तालिबान उसे संरक्षण दे रहा था। अमेरिका ने इसके बाद बदला लेने के लिए हवाई हमले शुरू किए और फिर तलिबान को भागने पर मजबूर कर दिया। 

टॅग्स :अफगानिस्तानअमेरिकारूसब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?