वाशिंगटन, 22 जून (एपी) अमेरिका की खुफिया सेवा के लगभग 900 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। सरकार के कामकाज पर नजर रखने वाले एक समूह को मिले सरकारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है।
वाशिंगटन में स्थित 'सिटिजंस फॉर रिस्पॉन्सिब्लिटी एंड एथिक्स' को मिले दस्तावेजों के अनुसार खुफिया सेवा के रिकॉर्ड से पता चला है कि 1 मार्च 2020 से 9 मार्च 2021 के बीच एजेंसी से वेतन पाने वाले 881 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मिले रिकॉर्ड में संक्रमण की चपेट में आने वाले कर्मचारियों के नाम और कामकाज की जानकारी दी नहीं दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।