VIDEO: 'आपका विजन है..', जब पाक राजनेता ने अरशद नदीम के ओलंपिक गोल्ड जीतने का श्रेय पीएम शहबाज को दिया, तो यूजर बोला- पूरा खानदान टिकटॉकर है माशा अल्लाह!

By रुस्तम राणा | Published: August 9, 2024 04:26 PM2024-08-09T16:26:28+5:302024-08-09T16:26:28+5:30

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दोनों जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें मसूद ने दावा किया है कि यह प्रधानमंत्री ही थे जिन्होंने नदीम को यह मौका दिया।

'Aapka Vision Hai, Aapne Mauka Diya': Pak Politician Crediting PM Shehbaz Sharif For Arshad Nadeem's Olympic Gold Sparks Meme Fest | VIDEO: 'आपका विजन है..', जब पाक राजनेता ने अरशद नदीम के ओलंपिक गोल्ड जीतने का श्रेय पीएम शहबाज को दिया, तो यूजर बोला- पूरा खानदान टिकटॉकर है माशा अल्लाह!

VIDEO: 'आपका विजन है..', जब पाक राजनेता ने अरशद नदीम के ओलंपिक गोल्ड जीतने का श्रेय पीएम शहबाज को दिया, तो यूजर बोला- पूरा खानदान टिकटॉकर है माशा अल्लाह!

Highlightsनदीम ने 8 अगस्त (गुरुवार) को शुरू हुए पुरुषों के भाला फेंक के फाइनल में 92.97 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके सभी को चौंका दियाउन्होंने 92.97 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया और पिछले चैंपियन और अपने भारतीय समकक्ष नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दियायह ओलंपिक में एथलेटिक्स में पाकिस्तान का पहला स्वर्ण पदक है

Viral Video:पाकिस्तान के ट्रैक और फील्ड एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस 2024 ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता, जिसका श्रेय पाकिस्तान के एक राजनेता और वकील राणा मसूद को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को देते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दोनों जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें मसूद ने दावा किया है कि यह प्रधानमंत्री ही थे जिन्होंने नदीम को यह मौका दिया। हालांकि एक्स पर इस वीडियो को लेकर यूजर शरीफ पर की खिल्ली उड़ा रहे हैं। कोई उन्हें टिक टॉकर बता रहा है तो कोई उन्हें बेकार अभिनेता करार दे रहा है। 

हालांकि पाकिस्तान में शरीफ की आलोचना की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने नदीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे एथलीट को 10 लाख का चेक दे रहे थे। नेटिज़न्स ने उन पर दिखावा करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा, "शाबाश अरशद, इतिहास रच दिया गया! आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।"

नदीम ने 8 अगस्त (गुरुवार) को शुरू हुए पुरुषों के भाला फेंक के फाइनल में 92.97 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके सभी को चौंका दिया। 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 92.97 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया और पिछले चैंपियन और अपने भारतीय समकक्ष नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर था। यह ओलंपिक में एथलेटिक्स में पाकिस्तान का पहला स्वर्ण भी है।

Web Title: 'Aapka Vision Hai, Aapne Mauka Diya': Pak Politician Crediting PM Shehbaz Sharif For Arshad Nadeem's Olympic Gold Sparks Meme Fest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे