उत्तरी विस्कॉन्सिन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 29, 2021 23:21 IST2021-09-29T23:21:12+5:302021-09-29T23:21:12+5:30

A small plane crashes in northern Wisconsin, killing three | उत्तरी विस्कॉन्सिन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

उत्तरी विस्कॉन्सिन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

ईगल रिवर (अमेरिका), 29 सितंबर (एपी) उत्तरी विस्कॉन्सिन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। संघीय विमानन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता कीथ होलोवे ने कहा कि स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी दी है, जिन्होंने मंगलवार सुबह हुई इस घटना में जान गंवाने वालों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि दो इंजन वाला विमान ‘रॉकवेल इंटरनेशनल 690बी’ ईगल रिवर के पूर्व में 12 मील (19 किलोमीटर) दूर एक दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय विमान में तीन लोग सवार थे।

विमान की लोकेशन की निगरानी करने वाली कंपनी फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, यह विमान मिसोरी की सरडेक्स कॉरपोरेशन के मालिकाना हक वाला था। हालांकि, कंपनी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A small plane crashes in northern Wisconsin, killing three

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे