ताड़ के पेड़ ने बचायी चार मंजिला इमारत से गिरने वाली बच्ची की जान

By भाषा | Published: December 1, 2020 04:13 PM2020-12-01T16:13:01+5:302020-12-01T16:13:01+5:30

A palm tree saved the life of a girl falling from a four-story building | ताड़ के पेड़ ने बचायी चार मंजिला इमारत से गिरने वाली बच्ची की जान

ताड़ के पेड़ ने बचायी चार मंजिला इमारत से गिरने वाली बच्ची की जान

मियामी (अमेरिका), एक दिसंबर (एपी) अमेरिका के मियामी में एक इमारत की चौथी मंजिल की खिड़की से गिरी बच्ची की जान ताड़ के पेड़ के कारण बच गई।

मियामी के दमकल और बचाव विभाग के कैप्टन इग्नैशियस कैरोल ने बताया कि इमारत के बाहर ताड़ के एक पेड़ के कारण बच्ची की जान बच गयी। बच्ची सोमवार तड़के इमारत की खिड़की से नीचे गिरी, लेकिन पेड़ के कारण उसके गिरने की गति धीमी हो गई और वह झाड़ियों में जाकर गिरी।

कैरोल ने ‘डब्ल्यूपीएलजी’ टेलीविजन चैनल को बताया कि मियामी के लिटिल हवाना में घटनास्थल पर जब बचाव टीम पहुंची, तो बच्ची को उसका एक रिश्तेदार गोद में लिए हुए था और बच्ची रो रही थी। इसके बाद बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मियामी पुलिस के कमांडर फ्रेडी क्रूज ने बताया कि जांच अधिकारी पता लगा रहे हैं कि किन परिस्थितियों में बच्ची इमारत से नीचे गिरी और मामले में उसके अभिभावकों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A palm tree saved the life of a girl falling from a four-story building

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे