लॉस एंजिलिस, 28 जुलाई (एपी) अमेरिका में एक थिएटर में 18 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या करने और 19 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार को जख्मी करने के मामले में अधिकारी जनता से मदद की अपील कर रहे हैं। दोनों लड़कियों को तब गोली मारी गई जब वे
दक्षिणी कैलिफोर्निया के कोरोना काउंटी के एक थिएटर में ‘द फोरएवर पर्ज’ नाम की फिल्म देख रही थी।
अधिकारी टोबियास कोरोबेकलिस ने केटीएलए- टीवी को बताया कि थिएटर के कर्मियों को स्थानीय समयनुसार रात साढ़े नौ बजे के बाद दोनों लड़कियां खून से लथपथ पड़ी मिलीं।
पुलिस ने बताया कि रेली गुडरिच की मौत हो गई है जबकि एंथोनी बारजस जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। बारजस के टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर लाखों फोलोअर हैं।
पुलिस ने कहा कि जांचकर्ताओं को कुछ सबूत मिले हैं लेकिन कोई बंदूक नहीं मिली है। पुलिस घटना को अंजाम देने की कोई मंशा नहीं बता सकी है न ही उनके पास आरोपी की पहचान के बारे में कोई जानकारी है।
पुलिस के सामने परेशानी यह है कि फिल्म देखने कम लोग पहुंचे थे। कोरोबेकलिस ने अपील की है कि थिएटर या आसपास मौजूद किसी शख्स को कोई जानकारी है तो वह उसे उनके साथा साझा करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।