पाकिस्तान में दो ईसाई नर्सों के खिलाफ ईशनिंदा के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया

By भाषा | Published: April 10, 2021 05:51 PM2021-04-10T17:51:52+5:302021-04-10T17:51:52+5:30

A case has been registered against two Christian nurses in Pakistan under blasphemy charges | पाकिस्तान में दो ईसाई नर्सों के खिलाफ ईशनिंदा के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया

पाकिस्तान में दो ईसाई नर्सों के खिलाफ ईशनिंदा के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 10 अप्रैल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अस्पताल के अधिकारियों की शिकायत पर दो ईसाई नर्सों के खिलाफ ईशनिंदा के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस बीच, लोगों ने नर्सों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के अनुसार फैसलाबाद के जिला मुख्यालय अस्पताल में कार्यरत नर्सों मरियम लाल और नेविश अरूज के खिलाफ उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद अली की शिकायत पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।

नर्सों पर अस्पताल के एक वार्ड की दीवार से इस्लामी आयतें लिखे स्टीकर हटाने का आरोप है। इस वार्ड में मनोरोगियों का इलाज किया जाता है।

अली का दावा है कि मामले की जांच कर रही अस्पताल की समिति दोनों नर्सों के खिलाफ ईशनिंदा के आरोप साबित कर चुकी है।

इस बीच, अस्पताल के कर्मियों ने नर्सों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। स्थानीय मुस्लिम धार्मिक नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने इनमें से एक नर्स को अपने कब्जे में लेने के लिये अस्पताल में खड़े पुलिस वाहन पर हमला किया, लेकिन पुलिस ने नर्स को भीड़ से बचाने के लिये वाहन के अंदर बंद कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against two Christian nurses in Pakistan under blasphemy charges

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे