9/11 Attack: 20 साल पहले आतंकियों ने World Trade Center को कैसे बनाया था निशाना, पढ़ें पूरी कहानी

By उस्मान | Published: September 11, 2021 09:05 AM2021-09-11T09:05:41+5:302021-09-11T09:09:01+5:30

इस आतंकी हमले में करीब तीन हजार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी

9/11 Attack year, full story and building name of 9/11 Attack, world trade center attack history and facts in Hindi | 9/11 Attack: 20 साल पहले आतंकियों ने World Trade Center को कैसे बनाया था निशाना, पढ़ें पूरी कहानी

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

Highlightsइस आतंकी हमले में करीब तीन हजार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थीआतंकी हमले में सैकड़ों पुलिस अफसर और फायरफाइटर्स भी मारे गए थेवर्ल्ड ट्रेड सेंटर से अलग-अलग तरह का करीब 18 लाख टन मलबा निकला गया था

अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड हमले का नाम जहन में आते ही आतंकी की कई तस्वीरें सामने आ जाती है। आतंकियों ने 20 साल पहले 11 सितंबर को अमेरिका में एक ऐसी आतंकी घटना को अंजाम दिया था जिसकी तस्वीरें देख हर कोई सहम उठा था।

11 सितंबर, 2001 को हुआ ये आतंकी हमला दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है। इस आतंकी हमले में करीब तीन हजार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी हमले में सैकड़ों पुलिस अफसर और फायरफाइटर्स भी मारे गए थे।

इतना ही नहीं इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों में दुनिया भर के कुल 77 देशों के लोग शामिल थे। आतंकियो ने 11 सितंबर 2001 को दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को प्लेन हाई जैक कर निशाना बनाया था और पलभर में देखते ही देखते गगनचुंबी वर्ल्ड ट्रेड टॉवर राख के ढेर में तबदील होकर जमींदोज हो चुका था

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकियों ने 4 पैसेंजर एयरक्राफ्ट हाइजैक किए थे। इनमें से दो विमानों से आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स की सीधी टक्कर मारी गई थी।

इस सबसे खतरनाक माने जाने वाले आतंकी हमले में यहां काम करने वाले हजारों लोगो की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं विमान में सवार पैसेंजरों की भी दर्दनाक मौत हो गई थी।

आतंकियों ने तीसरा विमान से वॉशिंगटन डी.सी। के बाहर पेंटागन और चौथे विमान को पेंसिलवेनिया के खेतों में गिराया था। इस हमले में दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा के 19 आतंकी शामिल थे।

इस आतंकी हमले ने दुनियाभर के तमाम देशों को हिला कर रख दिया था। इस घटना के बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इसे अमेरिकी इतिहास का सबसे काला दिन करार दिया था।

इस आतंकी हमले से अमेरिका को न सिर्फ जान-माल की हानि हुई थी बल्की आर्थिक स्तर पर उसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से अलग-अलग तरह का करीब 18 लाख टन मलबा निकला गया था। इस मलबे को हटाने में अमेरिका को नौ महीनों का समय लग गया था।

अमेरिका ने इस खौफनाक आतंकी हमले का बदला दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी और अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को मारकर लिया था। अमेरिका ने हमले के करीब 10 साल बाद दो मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में घुसकर आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

Web Title: 9/11 Attack year, full story and building name of 9/11 Attack, world trade center attack history and facts in Hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे