तुर्की में सीरिया के शरणार्थियों पर हमले के मामले में 76 हिरासत में

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:47 IST2021-08-12T19:47:05+5:302021-08-12T19:47:05+5:30

76 detained in Turkey for attack on Syrian refugees | तुर्की में सीरिया के शरणार्थियों पर हमले के मामले में 76 हिरासत में

तुर्की में सीरिया के शरणार्थियों पर हमले के मामले में 76 हिरासत में

अंकारा, 12 अगस्त (एपी) सीरिया के शरणार्थियों के एक समूह के साथ झगड़े में तुर्की के एक किशोर की मौत के बाद सीरियाई लोगों के माने जा रहे घरों और कारोबारों पर हमला करने के मामले में तुर्की की पुलिस ने 76 लोगों को हिरासत में लिया।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार बुधवार देर रात राजधानी अंकारा के अल्टिंडाग इलाके में सड़कों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सीरियाई शरणार्थियों के घरों पर पथराव किए, कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और सीरिया के विरोध में नारे लगाए।

यह हिंसा ऐसे समय में हुई जब सीरिया और अफगान शरणार्थियों के खिलाफ भावनाएं उफान पर हैं और दिन में 18 वर्षीय इमिराहन यालसिन की इसी इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

अंकारा पुलिस ने बताया कि 76 संदिग्धों को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया। इन संदिग्धों में वैसे आरोपी हैं जो या तो हमले में कथित तौर पर शामिल थे या जिन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर वैसे संदेश पोस्ट किए जिससे हिंसा भड़की। इन संदिग्धों में से 38 का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

पटरी से उतरती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की संकट का सामना कर रहे तुर्की में 40 लाख शरणार्थी हैं, जिनमें से ज्यादातर सीरिया के हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते नियंत्रण की वजह से यहां लोगों में अफ़ग़ानिस्तान से शरणार्थियों के आने की चिंता पैदा हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 76 detained in Turkey for attack on Syrian refugees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे