नई दिल्ली(2 अप्रैल): दक्षिण कुवैत में बीती रात (रविवार) को एक हादसा हो गया है। ये हादसा दो बसों की टक्कर से हुआ है। खबर के मुताबिक इसमें करीब 7 भारतियों की जान चली गई है।
वहीं, इन 7 भारतियों के साथ ही एक तेल कंपनी के 15 कर्मचारियों की मौत हो गई। वहीं, खबर के अनुसार हादसे में दो भारतीय घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसे में एक कुवैती नागरिक भी घायल हुआ है।
इस मामले पर सरकारी कुवैत ऑयल कंपनी (केओसी) ने कहा है कि ये घटना उस समय हुई जब दो बसें कर्मचारियों को ले जा रही थीं और बर्गन ऑयल फील्ड के पास टक्कर हो गई।
केओसी के मोहम्मद अल-बसरी ने बताया कि मारे गए लोगों में सात भारतीय, पांच मिस्र के नागरिक और अन्य तीन पाकिस्तानी थे। वहीं, दमकल विभाग के प्रवक्ता कर्नल खलिल अल- आमिर ने कहा है कि सभी मरने वाले एक निजी कंपनी बुरगान ड्रिलिंग के कर्मचारी थे।