यूनान के इजियन सागर के द्वीपों पर 5.2 तीव्रता का भूकंप

By भाषा | Updated: April 14, 2021 16:29 IST2021-04-14T16:29:50+5:302021-04-14T16:29:50+5:30

5.2 magnitude earthquake on the islands of the Aegean Sea, Greece | यूनान के इजियन सागर के द्वीपों पर 5.2 तीव्रता का भूकंप

यूनान के इजियन सागर के द्वीपों पर 5.2 तीव्रता का भूकंप

एथेंस, 14 अप्रैल (एपी) दक्षिणपूर्वी इजियन सागर के द्वीपों- निसिरोज और तिलोस के बीच मंगलवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यूनानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

एथेंस यूनिवर्सिटी के जियोडायनेमिक इंस्टीट्यूट ने बताया कि सागर के भीतर 15.8 किलोमीटर की गहराई में यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 28 मिनट पर आया।

भूकंप के झटके यूनान के डोडीकेनीज द्वीपसमूह के कई द्वीपों पर महसूस किए गए।

भूंकप के लिहाज से दुनिया के सबसे सक्रिय क्षेत्रों में से एक यूनान में यह प्राकृतिक आपदा बहुत सामान्य हैं। हालांकि, यहां भूकंप से किसी तरह के गंभीर नुकसान या किसी की मौत होने के मामले बहुत दुर्लभ हैं। 1999 में एथेंस के निकट आए भूकंप में 143 लोगों की मौत हुई थी और इमारतों को बहुत नुकसान पहुंचा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5.2 magnitude earthquake on the islands of the Aegean Sea, Greece

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे