पूर्वी कांगो के गांवों में हुए हमलों में 49 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 31, 2021 23:58 IST2021-05-31T23:58:03+5:302021-05-31T23:58:03+5:30

49 killed in attacks in villages in eastern Congo | पूर्वी कांगो के गांवों में हुए हमलों में 49 लोगों की मौत

पूर्वी कांगो के गांवों में हुए हमलों में 49 लोगों की मौत

किंशासा, 31 मई (एपी) कांगो के पूर्वी इतूरी प्रांत में हथियारबंद हमलावरों ने दो गांवों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।

बहेमा-बोगा क्षेत्र के प्रशासनिक सचिव गैस्टन बबुनया ने बताया कि हथियाबंद हमलावरों ने विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए शिविर पर सोमवार तड़के धावा बोलकर 29 लोगों की हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

गैस्टन ने कहा कि जाने से पहले हमलावरों ने कई वाहनों और दुकानों को आग लगा दी।

स्थानीय नागरिक समूहों ने बताया कि रविवार देर रात बनयाली-साबी गांव में हथियारबंद लोगों ने 20 से अधिक लोगों को मार डाला, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

तत्काल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 49 killed in attacks in villages in eastern Congo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे