रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,196 नए मामले, 999 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: October 15, 2021 17:34 IST2021-10-15T17:34:10+5:302021-10-15T17:34:10+5:30

रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,196 नए मामले, 999 रोगियों की मौत
मॉस्को, 15 अक्टूबर (एपी) रूस में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के और इससे मौत के मामलों में तेज वृद्धि देखी गई। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 32,196 नए मामले सामने आए और 999 लोगों की मौत हुई।
देश में बीते कुछ दिन से मृत्यु के दैनिक मामलों में नए रिकॉर्ड बनते देखे जा रहे हैं और रोजाना लगभग 1,000 रोगियों की मौत हो रही है।
रूस में टीकाकरण की दर धीमी है और प्राधिकारी पाबंदियां कड़ी करने से कतरा रहे हैं क्योंकि इससे पहले से ही खराब दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था पर और बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
सरकार ने इस सप्ताह बताया था कि रूस की 29 प्रतिशत आबादी यानी 4 करोड़ 30 लाख लोगों का टीककारण पूरा हो चुका है। देश की कुल आबादी 14 करोड़ 50 लाख के आसपास है।
रूस के कोरोना वायरस कार्यबल के अनुसार, देश में अब तक संक्रमण के 79 लाख मामले सामने आ चुके हैं। महामारी से 2,21,313 रोगियों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के मामले में रूस अमेरिका, ब्राजील, भारत और मेक्सिको के बाद पांचवे स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।