इस्तांबूल में अवैध शराब पीने से 22 लोगों की मौत : अधिकारी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 17:09 IST2021-12-17T17:09:39+5:302021-12-17T17:09:39+5:30

22 people died in Istanbul after drinking illicit liquor: Officials | इस्तांबूल में अवैध शराब पीने से 22 लोगों की मौत : अधिकारी

इस्तांबूल में अवैध शराब पीने से 22 लोगों की मौत : अधिकारी

अंकारा, 17 दिसंबर (एपी) तुर्की के इस्तांबुल शहर में अवैध शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी गवर्नर कार्यालय ने शुक्रवार को दी।

इस घटना के बाद अधिकारियों ने नए साल के उत्सव से पहले नकली शराब के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक 11 मृतक और गंभीर रूप से बीमार पांच लोग विदेशी नागरिक हैं। हालांकि, पीड़ितों की राष्ट्रीयता की जानकारी नहीं दी गई है।

बयान के मुताबिक अब तक इस मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले बृहस्पतिवार को सरकारी संवाद एजेंसी अनाडोलु ने बताया कि गत चार दिनों में इस्तांबुल सहित तुर्की के नौ प्रांतो में मिथनॉल आधारित शराब पीने से 26 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, प्रशासन ने अवैध और नकली शराब के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत करीब 300 ठिकानों पर छापेमारी की है और हजारों लीटर नकली शराब जब्त की है। इस दौरान कम से कम 85 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22 people died in Istanbul after drinking illicit liquor: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे