पाकिस्तान में भूकंप का कहर, तबाही में मारे गए 20 से अधिक लोग

By दीप्ती कुमारी | Published: October 7, 2021 08:01 AM2021-10-07T08:01:51+5:302021-10-07T08:05:28+5:30

पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत में भूकंप के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है । यह भूकंप के झटके सुबह 3: 30 बजे महसूस किए गए और रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है ।

20 killed in southern pakistan earthquake death toll update | पाकिस्तान में भूकंप का कहर, तबाही में मारे गए 20 से अधिक लोग

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपाकिस्तान में 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गएइस तबाही में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है बचाव कर्मी टॉर्च की मदद से लोगों को बाहर निकालने में लगे हुए है

इस्लामाबाद :  समाचार एजेंसी एएफपी ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से बताया कि दक्षिणी पाकिस्तान में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पाकिस्तान के हरनाई के 14 किमी एनएनई में आज सुबह लगभग 3:30 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया ।

ताजा रिपोर्टों के अनुसार, झटके के कारण छत और दीवारें गिरने से दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए । एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मृतकों में एक महिला और छह बच्चे भी शामिल हैं । एजेंसी की रिपोर्ट में बलूचिस्तान के प्रांतीय गृह मंत्री मीर जिया उल्लाह लंगौ के हवाले से कहा गया, "हमें सूचना मिल रही है कि भूकंप के कारण 20 लोग मारे गए हैं । बचाव के प्रयास जारी हैं ।"

हरनाई, बलूचिस्तान में, सड़कों की कमी और बिजली, मोबाइल फोन नेटवर्क और अन्य बुनियादी ढांचे की कमी के कारण बचाव के प्रयास में बाधा आ रही है । मोबाइल की टॉर्च और टॉर्च के नीचे बचाव कार्य किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को काफी मुश्किल आ रही है । 

अधिकारी ने एजेंसी को बताया "हम टॉर्च और मोबाइल फ्लैशलाइट की मदद से बिजली के बिना काम कर रहे थे । अधिकांश लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला जा रहा है और उनके अंगों में फ्रैक्चर हो गया है । दर्जनों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 40 लोगों को एम्बुलेंस में क्वेटा भेजा गया है। "

बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में भी झटके महसूस किए गए । अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 400 लोग मारे गए थे । 2005 में एक और बड़े झटके के परिणामस्वरूप 75,000 से अधिक लोग मारे गए थे । उस आपदा में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में करीब 35 लाख लोग बेघर हो गए थे ।
 

Web Title: 20 killed in southern pakistan earthquake death toll update

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे