टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे पर आपस में टकराए दो विमान, बंद किया गया रनवे

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 10, 2023 12:34 IST2023-06-10T12:32:39+5:302023-06-10T12:34:32+5:30

टोक्यो अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह घटना शनिवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह करीब 11 बजे हुई और इसमें थाई एयरवेज और ताइवान की ईवा एयरवेज द्वारा संचालित वाणिज्यिक विमान शामिल थे।

2 passenger planes come into contact at Tokyo’s Haneda Airport runway closed | टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे पर आपस में टकराए दो विमान, बंद किया गया रनवे

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsटोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे में शनिवार को दो विमानों के टकराने से एक रनवे को परिचालन के लिए बंद कर दिया गया।मंत्रालय ने यह भी बताया कि किसी के घायल होने या किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं मिली है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमानों के पास जमीन पर अज्ञात मलबा भी देखा जा सकता है।

टोक्यो: टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे में शनिवार को दो विमानों के टकराने से एक रनवे को परिचालन के लिए बंद कर दिया गया। जापान का परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की। मंत्रालय ने यह भी बताया कि किसी के घायल होने या किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं मिली है। 

मंत्रालय और टोक्यो अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह घटना शनिवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह करीब 11 बजे हुई और इसमें थाई एयरवेज और ताइवान की ईवा एयरवेज द्वारा संचालित वाणिज्यिक विमान शामिल थे। हनेडा में चार रनवे में से रनवे ए को दुर्घटना के बाद संचालन के लिए बंद कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमानों के पास जमीन पर अज्ञात मलबा भी देखा जा सकता है।

स्थानीय मीडिया ने भी टोक्यो हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी की सूचना दी। टीबीएस टीवी न्यूज द्वारा प्रसारित फुटेज में दो वाणिज्यिक जेट एक ही रनवे पर रुके हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, थाई एयरवेज के विमान का एक विंगलेट क्षतिग्रस्त हो गया था। विंगलेट्स विंग की नोक पर लंबवत अनुमान हैं जो ड्रैग को कम करते हैं।

Web Title: 2 passenger planes come into contact at Tokyo’s Haneda Airport runway closed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TokyoTokyoजापान