बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में भीषण आग लगने से 16 लोगों की मौत, 450 से अधिक घायल

By भाषा | Published: June 5, 2022 11:03 AM2022-06-05T11:03:40+5:302022-06-05T11:05:52+5:30

बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग और उसके बाद हुए विस्फोटों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है।

16 killed, over 450 injured in massive fire at container depot in Bangladesh | बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में भीषण आग लगने से 16 लोगों की मौत, 450 से अधिक घायल

बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में भीषण आग लगने से 16 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

ढाका: दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ‘द डेली स्टार’ समाचार पत्र ने बताया कि चटगांव के सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल क्षेत्र स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई।

इसने कहा कि डिपो में लगी आग और उसके बाद हुए विस्फोटों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई तथा पुलिस एवं दमकल कर्मियों समेत सैकड़ों लोग झुलस गए। ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने ‘रेड क्रेसेंट यूथ चटगांव’ में स्वास्थ्य एवं सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से कहा, ‘‘इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 लोग सीएमसीएच (चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती हैं।’’

इस्लाम ने मृतक संख्या के बढ़ने की आशंका जताई। दमकल सेवा सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दमकल विभाग के भी तीन कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है। 

Web Title: 16 killed, over 450 injured in massive fire at container depot in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे