अफगानिस्तान में बाढ़ के कारण 150 की मौत

By भाषा | Published: July 29, 2021 06:36 PM2021-07-29T18:36:35+5:302021-07-29T18:36:35+5:30

150 killed in floods in Afghanistan | अफगानिस्तान में बाढ़ के कारण 150 की मौत

अफगानिस्तान में बाढ़ के कारण 150 की मौत

काबुल, 29 जुलाई (एपी) तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान के पहाड़ी प्रांत नूरीस्तान में आई बाढ़ में 150 लोगों की मौत हो गई है।

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने एक दिन पहले हुई मौतों के सिलसिले में बृहस्पतिवार को ज्यादा जानकारी नहीं दी।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद सैयद मोहम्मद ने कहा कि तेरदेश नाम के गांव में पानी भर गया है जिससे कम से कम 100 घर प्रभावित हुए हैं।

मोहम्मद ने कहा कि उन्हे 60 लोगों की मौत की जानकारी मिली है लेकिन मृतकों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है। नूरीस्तान एक पहाड़ी क्षेत्र है और प्रांत के बड़े हिस्से पर तालिबान का कब्जा है। मोहम्मद ने कहा कि बाढ़ की वजह से हजारों परिवारों को पड़ोसी कुनार क्षेत्र में पनाह लेनी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि नूरीस्तान सरकार ने तालिबान से अपील की है कि वे बचाव दलों को अपने क्षेत्र में जाने की इजाजत दे। तालिबान का करीब करीब आधे अफगानिस्तान पर कब्जा है। अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के ऐलान के बाद, तालिबान ने दर्जनों जिलों पर कब्जा कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 150 killed in floods in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे