लुइसियाना तट पर नौका पलटने से 12 लोग लापता, छह को बचाया गया

By भाषा | Published: April 15, 2021 10:38 AM2021-04-15T10:38:57+5:302021-04-15T10:38:57+5:30

12 people missing, six rescued after ferry overturning off Louisiana coast | लुइसियाना तट पर नौका पलटने से 12 लोग लापता, छह को बचाया गया

लुइसियाना तट पर नौका पलटने से 12 लोग लापता, छह को बचाया गया

पोर्ट फोर्चन (अमेरिका), 15 अप्रैल (एपी) तटरक्षक बल ने लुइसियाना के तट पर लापता हुए 12 लोगों की बुधवार को तलाश की। इससे पहले उन्हें समुद्र में एक व्यक्ति का शव मिला था और छह लोगों को बचाया गया था।

तटरक्षक कैप्टन विल वाटसन ने बताया कि 130 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण नौका पलट गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।

वाटसन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समुद्र की सतह पर एक व्यक्ति मृत पाया गया। लापता लोगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम आशावान हैं। अगर आप आशावादी नहीं हैं तो यह काम नहीं कर सकते।’’

तटरक्षक प्रवक्ता जॉन मिचेली ने कहा कि गोताखोरों ने बुधवार को स्थानीय इलाके में लापता लोगों की तलाश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 people missing, six rescued after ferry overturning off Louisiana coast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे