मोजाम्बिक में सोमवार देर रात संदिग्ध जिहादियों के हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मोजाम्बिक में अगले महीने चुनाव होने हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मोसिम्बाओ दा प्रैया जिले के एमबाई गांव में दस लोगों की हत्या कर दी गई और इलाके में आधे घरों के साथ साथ सत्तारूढ़ फ्रेमिलो पार्टी के कार्यालयों को भी जला दिया गया।अधिकारी असान ईसा ने कहा कि जिहादी गांव में घुसे तो युवाओं के एक समूह को शराब पीता देखा और कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया।" ईसा ने कहा कि इसके बाद गांववाले जंगल में भाग गए और पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मुठभेड़ के बाद हमलावरों को खदेड़ दिया। सोमवार को ही संदिग्ध जिहादियों ने मिन्दुंबे गांव में हमला किया। एक ग्रामीण ने कहा, "विद्रोही दो लोगों के खेतों में गए और उन्हें जान से मारकर उनका गला काट दिया।"
मोजाम्बिक में जिहादियों के हमलों में 12 लोगों की मौत, जान से मारकर काट दिया गला
By भाषा | Updated: September 25, 2019 05:11 IST