म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद से अबतक 1,001 लोगों की मौत : अधिकार समूह

By भाषा | Updated: August 18, 2021 20:00 IST2021-08-18T20:00:25+5:302021-08-18T20:00:25+5:30

1,001 dead since Myanmar military coup: rights group | म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद से अबतक 1,001 लोगों की मौत : अधिकार समूह

म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद से अबतक 1,001 लोगों की मौत : अधिकार समूह

बैंकॉक, 18 अगस्त (एपी) म्यांमा में आंग सान सूकी की निर्वाचित सरकार का सेना द्वारा फरवरी में तख्ता पलट किए जाने के बाद से अबतक सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। यह जानकारी मानवाधिकार समूह ने बुधवार को दी। म्यांमा में प्रदर्शनों से जुड़ी गिरफ्तारियों और मौतों पर नजर रखने वाले समूह असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स (एएपीपी) ने बुधवार को दो और लोगों की मौत की पुष्टि की जिसके बाद गत छह महीने में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,001 हो गई है। समूह के मुताबिक सू की की सरकार का तख्ता पलट करने के बाद से ही सेना नीत सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और सेना में भी हताहतों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि अब शहरी और ग्रामीण इलाकों में सशस्त्र विरोध बढ़ रहा है। एएपीपी के महासचिव तियेक नाइंग ने कहा कि मारे गए अधिकतर लोग सेना विरोधी कार्यकर्ता हैं और इनमें भी 40 से अधिक लोगों के सिर में गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों की मौत पूछताछ केंद्रों और कारागार में गिरफ्तारी के बाद हुई है। हालांकि, सैन्य नेतृत्व ने एएपीपी के आंकड़ों को खारिज कर दिया है, लेकिन हाल में उसने स्वयं कोई आंकड़े जारी नहीं किए हैं। फरवरी में सूकी को पदच्युत कर सत्ता पर काबिज हुए सैन्य कमांडर वरिष्ठ जनरल मिन आंग हेलियांग ने कहा कि मई तक करीब 300 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,001 dead since Myanmar military coup: rights group

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP