चीन में सोने की खदान में हुए विस्फोट में 10 की मौत, एक अभी भी लापता

By भाषा | Published: January 25, 2021 06:43 PM2021-01-25T18:43:30+5:302021-01-25T18:43:30+5:30

10 killed in gold mine explosion in China, one still missing | चीन में सोने की खदान में हुए विस्फोट में 10 की मौत, एक अभी भी लापता

चीन में सोने की खदान में हुए विस्फोट में 10 की मौत, एक अभी भी लापता

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग/जिनान, 25 जनवरी चीन के शानदोंग प्रांत में एक सोने की खदान में विस्फोट के बाद दो सप्ताह से फंसे खनिकों की तलाश करने वाले बचावकर्मियों को 10 शव मिले हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दो सप्ताह तक खदान के अंदर फंसे रहने वाले 11 खनिकों को रविवार को बचाया गया। एक खनिक अभी भी लापता है और उसको खोजने के प्रयास चल रहे हैं।

10 जनवरी को खदान के अंदर विस्फोट होने से उसके बाहर निकलने के रास्ते बंद होने बाद से 22 खनिक उसके अंदर फंस गए थे। कीशिया शहर में यह खदान स्थित है।

दो सप्ताह तक फंसे रहने के बाद रविवार को 11 खनिकों को बचा लिया गया। 11 खनिकों को वापस लाने के बाद, बचाव दल फिर से सोने की खदान में गए और उन्हें 10 खनिकों के शव मिले।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शानदोंग प्रांत की राजधानी जिनान के अधिकारियों ने बताया कि सोने की खान में विस्फोट के कारण फंसे खनिकों में से 10 के शव बचाव दल को मिले।

खदान में फँसा एक खनिक अभी भी लापता है और उसको खोजने के प्रयास चल रहे हैं।

शिन्हुआ की खबर के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 killed in gold mine explosion in China, one still missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे