लाइव न्यूज़ :

समुदाय की सेवा और हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 10 भारतीय-अमेरिकी सम्मानित

By भाषा | Updated: December 27, 2020 18:42 IST

Open in App

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन, 27 दिसंबर अमेरिका के ह्यूस्टन में दस भारतीय-अमेरिकी युवकों को अपने समुदाय की सेवा करने और हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया है।

गैर सरकारी संगठन ‘हिंदूज ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन (एचजीएच)’ के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुस्कार जीतने वालों को शुभकामानएं दी हैं तथा इस सम्मान को भारतीय प्रवासियों, खास तौर पर, युवाओं के लिए अपनी जड़ों से जुड़ाव को और मजबूत करने का अवसर बताया है।

मोदी ने एचजीएच को लिखे पत्र में कहा, ‘‘विजेता निश्चित रूप से हमारी शानदार पहचान की समृद्धि को, खास तौर पर, युवा पीढ़ियों में बढ़ावा देने में मदद करेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारतवंशी दुनिया के विभिन्न देशों में बसे हैं और भारत की गौरवशाली संस्कृति तथा परंपरा के दूत हैं। प्रेम, सौहार्द, करुणा और सनातन धर्म के दर्शन के साथ-साथ वे मानवता के प्रकाश पुंज हैं। इसके सार्वभौमिक आकर्षण ने दुनिया के लोगों को आकर्षित और प्रभावित किया है। हमारी समृद्ध विरासत हजारों साल से चली आ रही है और भौगोलिक सीमाओं के बंधन को पीछे छोड़ चुकी है।’’

पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन हिंदू धर्म से जुड़े विभिन्न संगठनों ने किया।

ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत असीम महाजन ने विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा और नेतृत्व तथा समुदाय में भागीदारी के लिए युवाओं की प्रशंसा की।

पुरस्कार पाने वालों में अनीश नायक (सेवा इंटरनेशनल), अनुशा सत्यनारायण (इटरनल गांधी म्यूजियम ऑफ ह्यूस्टन), नित्या रमणकुलांगर (श्री मीनाक्षी मंदिर सोसाइटी), संदीप प्रभाकर (ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ डिविनिटी), कृति पटेल (बीएपीएस), विपश्चित नंदा (आर्य समाज), अभिमन्यु अग्रवाल (हिंदू हैरिटेज यूथ कैंप) और रजीत शाह (वल्लभ विद्या मंदिर) शामिल हैं।

दो विशेष पुरस्कार सनातन हिंदू धर्म की नमिता पल्लोद और यंग हिंदूज़ ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन की कोमल लूथरा को दिया गया है।

सेवानिवृत्त 73 वर्षीय वैज्ञानिक डॉ मदन लूथरा को महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से की गई सेवा के लिए ‘‘2020 अखिल चोपड़ा अनसंग हीरोज‘‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने और उनकी टीम ने महामारी के दौरान आपात स्थितियों का सामना कर रहे समुदाय के सदस्यों की मदद की थी।

क्षेत्र में उनका सबसे बड़ा योगदान सेवा की स्वयंसेवक कविता तिवारी के साथ मिलकर कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा दान पंजीकरण की सुविधा शुरू करना है।

महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने विश्व भर में भारत का नाम रोशन करने के लिए युवाओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा, " हिंदुओं ने दुनिया भर में यह साबित किया है कि जहां भी वे जाते हैं वहां वे घुल मिल जाते हैं। वे न केवल भारत की समृद्धि में अन्य देशों की संस्कृति को लाते हैं, बल्कि उस देश के सकारात्मक गुणों को अपनाते हैं जहां वे रहते हैं। एनआरआई भारत के शांति राजदूत हैं।"

इस कार्यक्रम का आयोजन ह्यूस्टन की वल्लभ प्रीति सेवा समाज ने किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: आज जेब पर कितना पड़ेगा असर? जानिए अपने शहर में ईंधन के लेटेस्ट रेट

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

विश्व अधिक खबरें

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत