लाइव न्यूज़ :

चाहते हैं शाहिद जैसी फिट बॉडी तो अपनाएं ये टिप्स

By गुलनीत कौर | Updated: January 12, 2018 18:45 IST

15 दिनों के लिए मीठा-नमकीन दोनों का सेवन बंद कर देते हैं शाहिद कपूर।

Open in App

बॉलीवुड के कूल डैड शाहिद कपूर को कुछ समय पहले ही एशिया के 'सेक्सिएस्ट मैन' का खिताब मिला था। इससे पहले यह खिताब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के नाम था। साल 2003 में शाहिद ने 'इश्क विश्क' फिल्म के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर हीरो एंट्री ली थी।  लेकिन इससे पहले डांसर के रूप में उन्होंने दो फिल्मों में काम कर रखा था। 

चॉकलेट ब्वॉय से हॉट बॉडी का सफर

शाहिद की पहली फिल्म के बाद आने वाली 4-5 फिल्मों में उनका क्यूट लुक देखने को मिला। जिसके बाद से उन्हें 'चॉकलेट ब्वॉय' के नाम से जाना गया। उनकी इस क्यूट लुक की कई लड़कियां दीवानी थीं। लेकिन यह लुक उन्हें कुछ खास फिल्में दिलाने में सफल नहीं रही। 

तब शाहिद ने पहले अपने डांस और फिर अपनी बॉडी फिटनेस पर खूब काम किया और रिजल्ट सबके सामने है। तो हम यहां शाहिद के उन फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से लड़के हॉट और सेक्सी बन सकते हैं। 

फिटनेस फ्रीक शहीद कपूर

शाहिद कपूर को फिटनेस फ्रीक कहा जाता है। 6-पैक एब्स, मस्क्युलर बॉडी, परफेक्ट फेस कट, हर तरह से शहीद ने खुद को मेनटेन कर रखा है। लेकिन अपने डेली रूटीन में शाहिद किस तरह से खुद को फिट बनाए रखने की कोशिश करते रहते हैं, चलिए आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं। एक बार देखें शाहिद को जिम में पसीना बहाते हुए: 

अंग्रेजी मैगजीन जीक्यू से बात करते समय उड़ता पंजाब के हीरो ने बताया कि उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा राज उनका 'डांस' है। इसके अलावा बॉडी-वेट ट्रेनिंग, कार्डियो एक्सरसाइज और इक्विपमेंट ट्रेनिंग ने शाहिद को फिजिकली फिट बनाया। 

शाहिद करते हैं योग और रनिंग

कार्डियो के अलावा शाहिद योग और रनिंग को भी अपनी शेड्यूल में शामिल करते हैं। बता दें कि शाहिद के फिटनेस ट्रेनर का नाम समीर जौरा है। शाहिद पूर्ण शाकाहारी हैं लेकिन इसके बावजूद भी समीर उनकी डायट में भरपूर मात्रा में प्रोटीन को शामिल करते हैं और उन्हें फिट रखने की हर संभव कोशिश करते हैं। 

एक न्यूज एजेंसी से बात करते समय शाहिद के ट्रेनर समीर ने बताया कि खुद को फिट रखने के लिए वे बेसिक चीजों का ध्यान रखते हैं। वे क्या खा रहे हैं, कितना हेल्दी खा रहे हैं और डायट के हिसाब से वे उसे एक्सरसाइज के साथ मैनेज कर रहे हैं या नहीं सभी पक्षों का ख्याल रखते हैं। 

शाहिद की स्ट्रिक्ट डायट

फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान शाहिद स्ट्रिक्ट डायट पर थे। दिन में केवल 50 ग्राम ब्राउन राइस एंड कुछ सब्जियों का डायट में शामिल किया गया था। समीर ने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग से पहले पूरे 15 दिनों के लिए शाहिद की डायट से मीठे और नमक को काट दिया गया था। 

तो क्या आप भी शाहिद की तरह ऐसी स्ट्रिक्ट रौतीं और डायट फॉलो कर सकते हैं? अगर हां तो आप भी उनकी तरह परफेक्ट बॉडी पाकर 'हॉट' दिख सकते हैं। 

टॅग्स :शाहिद कपूरहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

बॉलीवुड चुस्कीकरवा चौथ पर बॉलीवुड सितारे पहुंचे अनिल कपूर के घर, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, गीता बसरा और मीरा राजपूत...

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

फ़िटनेस अधिक खबरें

फ़िटनेसHow to stop overthinking: क्या ओवरथिंकिंग एक बिमारी है?

फ़िटनेसदिल्ली में राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आयोजन, आयुर्वेद समेत योग और मोटे अनाज के महत्व पर हुई बात, पद्मश्री तारा जौहर को किया गया सम्मानित

फ़िटनेसनए कोविड वैरिएंट ओमीक्रोन के खिलाफ लड़ाई में उम्मीद की किरण बनकर निकल रहे हैं नाक के टीके 

फ़िटनेसओमीक्रोन के लक्षण को लेकर राय अलग, जानें कैसे करें पहचान; इस तरह हो सकता है संक्रमण    

फ़िटनेसBlood Sugar से बचना है तो न करें ये Mistakes, नियंत्रित रहेगा शुगर लेवल