महिला ने लिंक्डइन प्रोफाइल में अपने काम के अनुभव में जोड़ा 'सेक्स वर्क' भी, बताई इसकी वजह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 14, 2022 15:13 IST2022-07-14T15:13:53+5:302022-07-14T15:13:53+5:30
एक महिला ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में सेक्स वर्क को अपने अनुभव के रूप में जोड़ा। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।

महिला ने लिंक्डइन प्रोफाइल में अपने काम के अनुभव में जोड़ा 'सेक्स वर्क' भी, बताई इसकी वजह
अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल में यूजर अपनी जॉब प्रोफाइल और अनुभव के बारे में लिखता है। हालांकि एक महिला की लिंक्डइन प्रोफाइल को देखकर कुछ लोग चौंक गए। महिला ने 'सेक्स वर्क' को भी अपने काम अनुभव के तौर पर अपनी प्रोफाइल में जोड़ा जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस छिड़ गई ।
एरियल एगोज़ी नाम की महिला ने अपने बाकी अनुभवों के साथ सेक्स वर्क को भी अपनी प्रोफाइल में रखा है। इसके लिए उन्होंने एक पोस्ट लिख कर ऐसा करने के पीछे का कारण भी बताया है। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में काम करती थी महिला
जानकारी के मुताबिक एरियल एगोजी एक क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में काम करती थी।हालांकि अपने बाकी अनुभवों के साथ अब उसने लिंक्डइन प्रोफाइल पर अपने काम के अनुभव में सेक्स वर्क को जोड़ा है। एरियल ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक लंबी पोस्ट साझा की थी। जिसमें एक स्क्रीनशॉट शामिल था । उनके कार्य अनुभव में सेक्स वर्क बताया गया है । पोस्ट में उन्होंने इसका जिक्र करने की वजह बताई । उसने लिखा, 'मैंने दो हफ्ते पहले एक इन-हाउस नौकरी छोड़ दी थी और इसका कारण यह था कि मैं सेक्स वर्क कर सकती थी। मैंने अपनी छवि को बेचने और उलझाने से बस इतना बचा लिया था कि मैं खुद से पूछ सकती थी कि क्या मैं खुश हूं' ।
सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
महिला की इस पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। 9 हजार से ज्यादा यूजर इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं। पोस्ट को लेकर बहस भी छिड़ गई है । कुछ लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं तो कुछ लोगों को महिला का सेक्स वर्क को अपने अनुभव में जोड़ना पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा सेक्स वर्क असली काम है और उस पर बहुत अच्छा भुगतान है! हमें उन लोगों के मूल्य को कम नहीं करना चाहिए जो इसे काम के रूप में लेते हैं ।