पेश है ब्रिटेन का पहला "स्मार्ट" जेल, कैदियों को यहां मिलेगी बेहतर शिक्षा, ट्रेनिंग और नौकरी; कर सकेंगे जिम, चलाएंगे टेबलेट, बन पाएंगे कोडर-इंजीनियर

By आजाद खान | Updated: March 5, 2022 16:26 IST2022-03-05T16:20:00+5:302022-03-05T16:26:35+5:30

अधिकारियों का मानना है कि इस नए जेल से अपराधियों के अपराध में कमी होगी। वे एक अच्छा जीवन बिता पाएंगे।

With the help of britain smart prison prisoners get better education training jobs will go gym use tablet become coder engineer london news | पेश है ब्रिटेन का पहला "स्मार्ट" जेल, कैदियों को यहां मिलेगी बेहतर शिक्षा, ट्रेनिंग और नौकरी; कर सकेंगे जिम, चलाएंगे टेबलेट, बन पाएंगे कोडर-इंजीनियर

पेश है ब्रिटेन का पहला "स्मार्ट" जेल, कैदियों को यहां मिलेगी बेहतर शिक्षा, ट्रेनिंग और नौकरी; कर सकेंगे जिम, चलाएंगे टेबलेट, बन पाएंगे कोडर-इंजीनियर

Highlightsब्रिटेन में दुनिया का पहली ‘स्मार्ट’ जेल बना है।यहां पर कैदियों को हर तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी। जेल से ही उनके लिए काम को भी तलाश किया जाएगा।

लंदन:ब्रिटेन में शुक्रवार को पहली ‘स्मार्ट’ जेल खोली गई जिसे आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ डिजाइन किया गया है। इससे अपराध कम होने की उम्मीद जताई गई है। बताया जा रहा है कि इस जेल में हर वो सुविधा होगी जिससे कैदियों का जीवन सुधर पाए और उन्हें ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी कि वे फिर से अपराध की ओर न जाएं। इन कैदियों के लिए कुछ काम का भी इंतेजाम चल रहा है जिसके लिए स्थानीय मालिकों से बातचीत चल रही है ताकि जो बार-बार जुर्म करते हैं, उन्हें यहां से निकलने के बाद कोई काम मिल सके। इस ‘स्मार्ट’ जेल को बनाने में 4 अरब पाउंड का निवेश लगा है जो 2019 से बन रहा था।

क्या खास है इस जेल में

मध्य इंग्लैंड के नॉर्थेंपटनशायर के वेलिंगबोरो में हर मजेस्टी कारावास (एचएमपी) फाइव वेल्स की कोठरियों को कमरे कहा जाएगा। इसमें रहने वाले कैदियों को पुनर्वास प्रक्रिया के तहत रहवासी पुकारा जाएगा। इस कारावास में 1,700 कैदियों को रखा जा सकता है जहां एक जिम, स्नूकर टेबल, टेबल टेनिस और कौशल प्रदान करने के लिहाज से कम्प्यूटर टेबलेट भी होंगे। इस जेल की खिड़कियों में कोई लोहे का बार नहीं होगा जिससे जेल में ड्रोन से होने वाले ड्रग्स की बिक्री पर भी रोक लगेगा। 

कैदी बनेंगे कोडर से इंजीनियर

ब्रिटेन के न्याय विभाग ने कहा कि यह देश की पहली जेल है जिसमें कैदियों की रिहाई के बाद उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार दिलाने का मकसद रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उपायों से अपराध कम होने और अपराधियों के रिहा होने के बाद उनके जुर्म की दुनिया में लौटने की आशंका कम होगी। यहां पर कैदियों को कोडिंग, कार मेनटेनेन्स, फोर्क-लिफ्ट-ट्रक मेनटेनेन्स, प्लंबिंग और इंजीनियरिंग का भी ट्रेनिंग दिया जाएगा। 

Web Title: With the help of britain smart prison prisoners get better education training jobs will go gym use tablet become coder engineer london news

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे