लाइव न्यूज़ :

चेन्नई में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात के पहले ही ट्रेंड हुआ #GoBackModi, जानें तमिलनाडु में हर बार पीएम मोदी का क्यों होता है विरोध

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 11, 2019 10:23 IST

पिछले करीब एक साल से जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु का दौरा किया, लगभग हर बार "गोबैक मोदी" जैसे हैशटैग ट्विटर पर  ट्रेंड हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देहैशटैग्स को ट्रेंड करवाने वाले लोगों में डीएमके कार्यकर्ता, सोशल ऐक्टिविस्ट के अलावा आम लोग भी शामिल होते हैं। ट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी जब भी तमिलनाडु में आएंगे, उनके लिए ही #GoBackModi ट्रेंड करेगा।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार(11 अक्टूबर) की सुबह भारत के लिए रवाना हुए। दोनों के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु चेन्नई में होगी। पीएम मोदी के चेन्नई पहुंचने के पहले ही ट्विटर पर  #GoBackModi नंबर एक ट्रेंड कर रहा है। लोग इस हैशगैट के साथ कह रहे हैं कि पीएम मोदी को चेन्नई को आने की जरूरत नहीं है।  #GoBackModi के साथ 60 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया है। पिछले करीब एक साल से जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु का दौरा किया, लगभग हर बार "गोबैक मोदी" जैसे हैशटैग ट्विटर पर  ट्रेंड हुए हैं। ऐसे हैशटैग्स को ट्रेंड करवाने वाले लोगों में डीएमके कार्यकर्ता, सोशल ऐक्टिविस्ट के अलावा आम लोग भी शामिल होते हैं। 

ट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी जब भी तमिलनाडु में आएंगे, उनके लिए ही #GoBackModi ट्रेंड करेगा। 

लोग ये भी कह रहे हैं कि तमिलनाडु के लोग पीएम मोदी का स्वागत कभी नहीं करेंगे। 

आखिर क्यों तमिलनाडु के लोग पीएम मोदी को नहीं करते हैं पसंद 

बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राजनीति के कुछ विश्लेषक दावा करते हैं कि नरेंद्र मोदी जितने अलोकप्रिय तमिलनाडु में हैं, शायद देश के किसी और राज्य में नहीं होंगे। स्थानीय पत्रकारों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में लिखा गया है कि  "गोबैक मोदी" जैसे हैशटैग अप्रेल 2012 में सबसे पहले दिखा था। जब पीएम मोदी राज्य में डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के लिए आए थे और विपक्षी दलों ने कावेरी जल प्रबंधन प्रधिकरण में केंद्र सरकार की कथित देरी के खिलाफ काले झंडे दिखाए थे। इस देरी को कर्नाटक चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था।

उसके बाद नरेंद्र मोदी ने कई बार तमिलनाडु का दौरा किया है और लगभग हर बार सोशल मीडिया पर मोदी विरोधी ट्रेंड्स देखने को मिले।

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी का विरोध करने के तमिलनाडु के पास कई वजह हैं, जिनमें निम्म हैं...

-जब तमिलनाडु के किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे, तब पीएम मोदी उनसे मिले नहीं थे। - तमिलनाडु के लोगों को लगता है कि पीएम मोदी वहां हिंदी, हिंदू की सोच थोपना चाहते हैं। -पीएम मोदी ने गजा तूफान से प्रभावित लोगों की कथित तौर पर कोई मदद नहीं की।  

बीजेपी क्या कहती है इसपर 

भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, पीएम मोदी पर ऐसे आरोप इसलिए  लगाए जाते हैं कि क्योंकि नोटबंदी से तमिलनाडु के भ्रष्ट लोगों की हालत खराब हो गई थी। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीतमिलनाडुजी जिनपिंगचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित