PM की राह पर विपक्ष: साथ आएं प्रियंका, अखिलेश और तेजस्वी यादव, मशाल जलाने की अपील, जानें क्या है '9 बजे, 9 मिनट' अभियान?

By स्वाति सिंह | Published: September 9, 2020 04:41 PM2020-09-09T16:41:57+5:302020-09-09T16:41:57+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खौफ के अंधकार को मिटाने के लिए पांच अप्रैल को लोगों से अपील की थी कि सभी अपने घरों की लाइट बंद कर दें और दीया जलाकर कोरोना से जंग में एकजुटता का संदेश दें।

what is '9 o'clock, 9 minutes' campaign?Priyanka, Akhilesh and Tejashwi Yadav come together, appeal to light torch of revolution against unemployment | PM की राह पर विपक्ष: साथ आएं प्रियंका, अखिलेश और तेजस्वी यादव, मशाल जलाने की अपील, जानें क्या है '9 बजे, 9 मिनट' अभियान?

अखिलेश यादव की अपील: आज रात 9 बजे, 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ जलाएं क्रांति की मशाल

Highlightsअखिलेश यादव ने ट्वीट कर युवाओं से अपील की है कि 9 सितंबर यानि आज रात 9 बजे 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाएं9 सिंतबर, रात 9 बजे के नाम से इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ट्विटर पर अभियान चलाया हुआ है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर युवाओं से अपील की है कि 9 सितंबर यानि आज रात 9 बजे 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाएं, ताकि आपकी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचे। 

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। उन्होंने भी लोगों से अपील है कि वह भी युवाओं का साथ दें। बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की। आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!

जानें क्या है '9 बजे, 9 मिनट' अभियान?

बता दें कि 9 सिंतबर, रात 9 बजे के नाम से इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ट्विटर पर अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत युवाओं से 9 सितंबर की रात 9 बजे को घरों की लाइट बंद कर रोष प्रकट करने की अपील की गई है। इसके लिए जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए बेरोजगार युवाओं और सामाजिक संगठनों से निजीकरण एवं बेरोजगारी के खिलाफ 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम में हिस्सा लेने के लिए कहा है।

मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खौफ के अंधकार को मिटाने के लिए पांच अप्रैल को लोगों से अपील की थी कि सभी अपने घरों की लाइट बंद कर दें और दीया जलाकर कोरोना से जंग में एकजुटता का संदेश दें।

Web Title: what is '9 o'clock, 9 minutes' campaign?Priyanka, Akhilesh and Tejashwi Yadav come together, appeal to light torch of revolution against unemployment

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे