'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की दर्शक गैलरी में भरा पानी, पर्यटकों ने वीडियो शेयर कर 3 हजार करोड़ लागत पर जताई निराशा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2019 04:19 PM2019-06-30T16:19:24+5:302019-06-30T16:19:24+5:30

गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

Water Lodging in Statue Of Unity tourist Gallery in Gujarat | 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की दर्शक गैलरी में भरा पानी, पर्यटकों ने वीडियो शेयर कर 3 हजार करोड़ लागत पर जताई निराशा

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की दर्शक गैलरी में भरा पानी, पर्यटकों ने वीडियो शेयर कर 3 हजार करोड़ लागत पर जताई निराशा

Highlightsगुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में बारिश का पानी घुस गया है। 135 मीटर ऊंची इस गैलरी के सामने ग्रिल लगा है जिससे भारी वर्षा के दौरान तेज हवा के साथ पानी घुस जाता है।

गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में बारिश का पानी घुस गया है। 3 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा में पानी भरने का वीडियो पर्यटक शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वालों ने इस स्थिति पर निराशा प्रकट की है। नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को उसका उद्घाटन किया था।

अधिकारियों ने बताया कि 135 मीटर ऊंची इस गैलरी के सामने ग्रिल लगा है जिससे भारी वर्षा के दौरान तेज हवा के साथ पानी घुस जाता है।

ध्रुव राठी ने भी इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '3000 करोड़ की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की गैलरी देख रहा हूं। एक बारिश में यहां बाढ़ आ गई। छत और सामने से पानी टपक रहा है। इतनी महंगी प्रतिमा और उन्होंने इसे रोकने के लिए डिजायन ही नहीं किया।'

एक पर्यटक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी आस के साथ आए थे। लेकिन हमें प्रतिमा वर्षा में देख बहुत बुरा लग रहा है। अभी तो भारी वर्षा हुई भी नहीं है लेकिन मुख्य सभागार और दर्शक गैलरी में पानी भर गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Water Lodging in Statue Of Unity tourist Gallery in Gujarat

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे