भारत विरोधी नारे लगाने वाले पाकिस्तानी समर्थकों से भिड़ी बीजेपी नेता शाजिया इल्मी, वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2019 10:20 IST2019-08-18T10:20:56+5:302019-08-18T10:20:56+5:30

जम्‍मू कश्‍मीर में आर्टिकल 370 को हटाने और राज्‍य पुनर्गठन विधेयक को पारित करने के बाद पाकिस्‍तान की सरकार और उनके समर्थक हाय तौबा मचाए हुए हैं।

WATCH video Seoul South Korea BJP leader Shazia Ilmi confront Pakistan supporters raising anti Modi and anti India slogans | भारत विरोधी नारे लगाने वाले पाकिस्तानी समर्थकों से भिड़ी बीजेपी नेता शाजिया इल्मी, वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsभारत विरोधी नारा लगाने वाले प्रदर्शनकारियों को समझाने पर वे और ज्यादा उग्र हो गए।पुलिस ने बीच बचाव कर शाजिया और अन्य नेताओं को बाहर निकाला।

भारतीय जनता पार्टी की बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का विरोध करने वाले पाकिस्तानी समर्थकों से भिड़ गईं। शाजिया ने कहा कि एक भारतीय के रूप में अपमानित होने पर शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराना जारूरी है। घटना दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की है।

शाजिया ने बताया कि वह दो अन्य नेताओं के साथ सियोल में यूनाइटेड पीस फेडरेशन कॉफ्रेंस में हिस्सा लेने गई थी। वहां से वापस होटल में जाने के दौरान रास्ते में भीड़ पाकिस्तान का झंडा लेकर पीएम और भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी।

ये सब देख शाजिया इल्मी उनसे भिड़ गई और प्रदर्शनकारियों के ज्यादा उग्र होने पर स्थानीय पुलिस ने जब बीच-बचाव कर शाजिया और उनके साथियों को वहां से निकालकर ले गईं।

शाजिया को भारत विरोधी और पीएम मोदी विरोधी नारे सुन गुस्सा आ गया। उन्‍होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद वह खुद पाकिस्‍तान के समर्थकों से भिड़ गईं और भारत जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दरअसल जम्‍मू कश्‍मीर में आर्टिकल 370 को हटाने और राज्‍य पुनर्गठन विधेयक को पारित करने के बाद पाकिस्‍तान की सरकार और उनके समर्थक हाय तौबा मचाए हुए हैं। इतना सब करने के बाद भी पाकिस्‍तान को चीन के सिवा किसी और देश का साथ नहीं मिला।

Web Title: WATCH video Seoul South Korea BJP leader Shazia Ilmi confront Pakistan supporters raising anti Modi and anti India slogans

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे