Watch: रायबरेली एम्स में मरीज की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल के चार बाउंसरों ने लात-घूसों से किया वार; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: April 3, 2024 09:50 AM2024-04-03T09:50:13+5:302024-04-03T09:52:23+5:30

Viral Video: रायबरेली एम्स अस्पताल में मरीज की बेरहमी से पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Watch Patient brutally beaten in Raebareli AIIMS four bouncers of the hospital attacked with kicks and punches video viral | Watch: रायबरेली एम्स में मरीज की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल के चार बाउंसरों ने लात-घूसों से किया वार; वीडियो वायरल

Watch: रायबरेली एम्स में मरीज की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल के चार बाउंसरों ने लात-घूसों से किया वार; वीडियो वायरल

Viral Video: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के एम्स अस्पताल से बेहद हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो ने यूजर्स के मन में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग वीडियो में दिख रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअसल, रायबरेली के एम्स अस्पताल में एक मरीज की जमकर पिटाई की गई जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया।

देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और पीड़ित मरीज के समर्थन में लोग खड़े हो गए। वीडियो में एक शख्स जिसे मरीज बताया जा रहा है उसे अस्पताल के चार गार्ड बुरी तरह पीट रहे हैं। येचारों गार्डों मरीज को लातों और मुक्कों से मार रहे हैं उसे जमीन पर लताड़ कर मारा जा रहा है।

भयावह वीडियो में मरीज रहम की गुहार लगा रहा है लेकिन कोई उसकी बात सुनने वाला नहीं है। लगातार मरीज पर चारों गार्ड हमला कर रहे हैं। हालांकि, यह खुलासा नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और किस दिन का है। वहीं, पीड़ित मरीज को गार्डों ने क्यों मारा इसका भी खुलासा वीडियो में नहीं किया गया है।

यूपी पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेजी से उठने लगी। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स किया और अपना गुस्सा जाहिर किया। वीडियो के इस कदर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को भी इसकी सूचना मिली। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट लिया। पोस्ट में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बता दें कि रायबरेली पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भदोखर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक को गहन जांच करने और उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।

Web Title: Watch Patient brutally beaten in Raebareli AIIMS four bouncers of the hospital attacked with kicks and punches video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे