कुल्लूः आनी बस स्टैंड के पास ताश के पत्तों की तरह गिरी कई इमारतें, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2023 16:38 IST2023-08-24T16:37:14+5:302023-08-24T16:38:44+5:30
कुल्लूः हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इमारतों के धराशायी होने की वजह से आसपास धूल का गुबार और मलबा बिखर गया।

photo-ani
शिमलाः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अन्नी इलाके में बृहस्पतिवार को कम से कम आठ इमारतें ढह गईं, जिन्हें हाल में हुई भारी बारिश की वजह से दरारें पड़ने के बाद असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इमारतों के धराशायी होने की वजह से आसपास धूल का गुबार और मलबा बिखर गया।
कुल्लू ज़िला के आनी में न्यू बस स्टैंड के पास ताश के पत्तों की तरह गिरी कई इमारतें देखें:यह वीडियो@PIBShimlapic.twitter.com/uUQujZRKPh
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) August 24, 2023
मौके पर मौजूद अन्नी के उप संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नरेश वर्मा ने कहा कि इन इमारतों में दुकान, बैंक और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान थे। इमारतों में चार-पांच दिन पहले दरारें आ गई थीं तथा इन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि हाल ही में सभी इमारतों को खाली करा लिया गया था।
Scary visuals from Anni in the Kullu district of Himachal Pradesh show several buildings collapsing. #HimachalDisaster#HimachalPradesh#Kullupic.twitter.com/XSeyeBEO3B
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) August 24, 2023
अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा अन्नी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 के किनारे स्थित कुछ अन्य असुरक्षित इमारतों को भी एहतियान खाली करा लिया गया है। हिमाचल प्रदेश में इस महीने बारिश संबंधित घटनाओं में करीब 120 लोगों की मौत हुई है।
Multiple buildings collapsed near Aani bus stop in Himachal Pradesh’s #Kullu district after a #landslide on 24 August. pic.twitter.com/h0YcBrk5bJ
— The Quint (@TheQuint) August 24, 2023
24 जून को राज्य में मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक कुल 238 लोगों ने बारिश जनित घटनाओं में अपनी जान गंवाई है तथा 40 लोग अभी भी लापता हैं। मंगलवार रात को राज्य में तीसरे दौर की मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शिमला शहर को भारी नुकसान हुआ। नौ और दस जुलाई को भीषण बारिश से मंडी और कुल्लू जिलों में तबाही मची थी।
शिमला और सोलन जिलों में 14 और 15 अगस्त को बारिश ने कहर ढाया था। मंगलवार रात से तीसरे दौर में शिमला में तबाही मच गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि क्षतिग्रस्त ढांचों की बहाली के लिये राज्य के सभी उपायुक्तों और संबंधित विभागों को 165.22 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। उन्होंने दावा किया कि भारी बारिश के कारण राज्य को अब तक लगभग 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Another video of house collapsed in Anni, Kullu.#HimachalPradesh#shimla#HimachalDisaster#HimachalFloods#Landslide#Kullupic.twitter.com/FFHtsc5JCd
— Anil Kumar Verma (@AnilKumarVerma_) August 24, 2023