Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान को पकड़ कर रोने लगीं महिलाएं, कहा- हम सभी ने आपको वोट किया था, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 12, 2023 02:01 PM2023-12-12T14:01:03+5:302023-12-12T14:09:56+5:30

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा।

WATCH Former Madhya Pradesh Chief Minister and senior BJP leader Shivraj Singh Chouhan meets women supporters Bhopal | Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान को पकड़ कर रोने लगीं महिलाएं, कहा- हम सभी ने आपको वोट किया था, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsमैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। शिवराज सिंह चौहान साढ़े 16 साल सत्ता में रहे। राज्य में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद अपना इस्तीफा राज्यपाल मंगूभाई पटेल को सौंप दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान महिलाओं से मिलकर भावुक हो गए। चौहान साढ़े 16 साल सत्ता में रहे। लाडली योजना के कारण भाजपा ने फिर से राज्य में वापसी की है।

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। राज्य में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। ‘लाडली बहना’ (लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थी) द्वारा किए गए कल्याण और विकास कार्यों की जीत है।

भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी। लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा। महिलाओं ने कहा कि हम सभी ने आपको वोट किया था। आप ही खेवनहार हो।

इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 48.5 प्रतिशत वोट मिले, जो अब तक का सर्वाधिक है। जब भाजपा ने 173 सीटें जीती थीं, तब भी उसका कुल पड़े मतों में हिस्सेदारी 42 फीसदी थी। यह ‘डबल इंजन सरकार’ (केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें मिलकर काम कर रही हैं)।’ इस बार 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीतने वाली भाजपा छिंदवाड़ा में सभी सात सीटें हार गई है।

Web Title: WATCH Former Madhya Pradesh Chief Minister and senior BJP leader Shivraj Singh Chouhan meets women supporters Bhopal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे