WATCH: बिना ड्राइवर के चल पड़ी बस, पेट्रोल पंप कर्मचारी को रौंदा; सीसीवीटी में कैद घटना

By अंजली चौहान | Updated: July 5, 2024 10:44 IST2024-07-05T10:44:41+5:302024-07-05T10:44:47+5:30

Viral Video:बिना ड्राइवर बस अचानक चल पड़ी, जिससे एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया

WATCH Bus runs without driver in Hardoi Uttar Pradesh crushes petrol pump employee Incident captured in CCTV | WATCH: बिना ड्राइवर के चल पड़ी बस, पेट्रोल पंप कर्मचारी को रौंदा; सीसीवीटी में कैद घटना

WATCH: बिना ड्राइवर के चल पड़ी बस, पेट्रोल पंप कर्मचारी को रौंदा; सीसीवीटी में कैद घटना

Viral Video:उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बिना ड्राइवर की बस ने कोहराम मचा दिया। अचानक खड़ी बस के चलने से उसकी चपेट में पेट्रोल पंप कर्मचारी आ गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया। विचलित करने वाली घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

हादसा इतना भयावह है कि इसका वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो के मुताबिक, घंटाघर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी खराब बस अचानक बिना चालक के चलने लगी। बस ने पेट्रोल पंप पर बाइक का टायर भर रहे कर्मचारी को रौंद दिया और सड़क पार कर फुटपाथ पर खड़ी दूसरी बस से टकरा गई। इस अप्रत्याशित घटना से हड़कंप मच गया और कर्मचारी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया।

गौरतलब है कि घंटाघर रोड स्थित टंडन पेट्रोल पंप पर बुधवार, 3 जुलाई की रात एक बस चालक डीजल डलवाने पहुंचा। ईंधन भरवाने के दौरान बस खराब हो गई। चालक ने बस को पेट्रोल पंप परिसर में ही खड़ा कर दिया और पहियों के आगे ईंटें रख दीं।

गुरुवार,4 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे बस अचानक अपने आप चलने लगी। बस टायर भर रहे माधोगंज थाना क्षेत्र के डकोली निवासी कर्मचारी तेजपाल (36) को रौंदते हुए फुटपाथ पर खड़ी दूसरी बस से टकरा गई।

घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तेजपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस को मौके से हटा दिया।

नगर निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि बस खराब हालत में खड़ी थी। संभवत: पहियों के आगे रखी ईंटें हट जाने और ढलान होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन फिलहाल मामले में किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

Web Title: WATCH Bus runs without driver in Hardoi Uttar Pradesh crushes petrol pump employee Incident captured in CCTV

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे