Video: बीच सड़क पर महिला ने ई-रिक्शा वाले का पकड़ा कॉलर- मारे 17 थप्पड़, गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: August 14, 2022 12:56 PM2022-08-14T12:56:21+5:302022-08-14T13:05:53+5:30

पुलिस के अनुसार, गाड़ी में मामूली खरोंच आने के बाद महिला ने ई-रिक्शा वाले से दुर्व्यवहार कर उसकी पिटाई की थी। शिकायत के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

viral Video shows noida sec 110 Woman caught collar e-rickshaw driver middle road 17 slapped up police arrested | Video: बीच सड़क पर महिला ने ई-रिक्शा वाले का पकड़ा कॉलर- मारे 17 थप्पड़, गिरफ्तार

Video: बीच सड़क पर महिला ने ई-रिक्शा वाले का पकड़ा कॉलर- मारे 17 थप्पड़, गिरफ्तार

Highlightsनोएडा में एक महिला द्वारा ई-रिक्शा वाले को 17 बार थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पीड़ित को कथित तौर पिटने और उसे गाली देने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसे लेकर लोग कार्रवाई की बात कह रहे है।

Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ई-रिक्शा वाले को कथित तौर पिटने और उसे गाली देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर आरोप है कि गाड़ी पर मामूली खरोंच लगने के कारण महिला ने ई-रिक्शा वाले की जमकर पिटाई की है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पीड़ित ई-रिक्शा वाले ने महिला पर फोन और पैसा छिनने का भी आरोप लगाया है। महिला पर पीड़ितो को 17 बार थप्पड़ मारने का भी आरोप लगा है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, यह घटना नोएडा सेक्टर 110 में घटी है जहां पर 35 वर्षीय आरोपी किरण सिंह को पीड़ित ई-रिक्शा वाले को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। वायरल वीडियो में महिला बार-बार ई-रिक्शा वाले को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। 

मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उस पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान करना और उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

यहा घटना शुक्रवार का है जब  ई-रिक्शा वाले ने महिला की कार को टक्कर मार दी थी जिस कारण आरोपी के कार पर मामूली खरोंच आ गई थी। इस घटना के बाद पीड़ित ने महिला पर दुर्व्यवहार और पिटाई का आरोप लगाया था। 

महिला ने पीड़ित को मारे 17 थप्पड़

वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे महिला बार-बार पीड़ित को थप्पड़ मार रही है। वह पीड़ित को पड़क कर अपनी गाड़ी के पास ले भी जा रही है और इस दौरान वह थप्पड़ मारना बन्द नहीं कर रही है, ऐसा वीडियो में देखा गया है। 

वीडियो के आधार पर महिला पर आरोप है कि उसने पीड़ितो एक-एक करके 17 थप्पड़ मारे है। डेढ़ मिनट के इस वीडियो में महिला को कई बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। 

Web Title: viral Video shows noida sec 110 Woman caught collar e-rickshaw driver middle road 17 slapped up police arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे