Video: विवाद के चलते अलग रह रहे थे बुजुर्ग दंपति, थाने में पुलिस ने मिठाई खिलाकर कराया सुलह, लड्डू खिलाते वक्त पति ने कही मजेदार बात

By आजाद खान | Published: April 14, 2022 01:00 PM2022-04-14T13:00:03+5:302022-04-14T13:01:45+5:30

गोण्डा जिले के पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते है जिसमें इन बुजुर्गों का भी सुलह हुआ है।

viral video shows how old couple reuinte up gonda katrabazar police exchanging sweets thana under sp satosh kumar mishra initiative | Video: विवाद के चलते अलग रह रहे थे बुजुर्ग दंपति, थाने में पुलिस ने मिठाई खिलाकर कराया सुलह, लड्डू खिलाते वक्त पति ने कही मजेदार बात

Video: विवाद के चलते अलग रह रहे थे बुजुर्ग दंपति, थाने में पुलिस ने मिठाई खिलाकर कराया सुलह, लड्डू खिलाते वक्त पति ने कही मजेदार बात

Highlightsपुलिस ने दो बुजुर्गों का सुलह थाने में करवाया है। इस सुलह का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के मजाक करने पर भी लोग मजे ले रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के कटराबाजार पुलिस थाने का एक मामला सामने आया है जहां पर पुलिस ने बहला-फुसलाकर अलग रह रहे दो बुजुर्गों को एक किया है। थाने में सुलह कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे सचिन कौशिक नामक एक पुलिस वाले ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस घटना की जानकारी गोण्डा जिले के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी दी गई है जिसमें दोनों बुजुर्गों की फोटो के साथ इस पर जरूरी डिटेल्स भी शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक छह हजार व्यूज मिल चुके हैं। 

क्या है पूरा मामला

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे पुलिस ने सुलह करवाकर 75 साल के शिवनाथ को उनकी पत्नी जनका देवी द्वारा मिठाई खिलवाई है। पहले शिवनाथ मिठाई खाने के लिए मना करते है फिर उनकी पत्नी खिलाने को जिद करती है तो वह अंत में मान जाते हैं और अपनी पत्नी की हाथों से मिठाई खा लेते हैं। इसके बाद पुलिस शिवनाथ को मिठाई देती और पत्नी को खिलाकर सुलह करने की बात करती है। लेकिन उनकी पत्नी मारे शर्म के वहां खाना नहीं चाहती है। इस पर वह अपनी पत्नी को जोर देते हैं और उनके हाथ से मिठाई खाने के लिए कहते हैं। मिठाई खिलाते वक्त वह अपनी पत्नी से मजाक भी कर लेते हैं और कहते हैं कि हमार हथवा न काट जाय। इस बात को सुनकर वहां मौजूसृद सभी पुलिस वाले हंसने लगे थे। 

आपको बता दें कि शिवनाथ के मजाक करने के तरीके को देख लोग खूब मजे ले रहे है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। 

पुलिस द्वारा मित्र पुलिसिंग के अभियान का नतीजा

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समय-समय पर इलाके में मित्र पुलिसिंग का अभियान चलाया जाता है। इसी अभियान का यह नतीजा है कि अलग रह रहे दो बुजुर्गों को थाने में बुलाकर सुलह करवाया और मिठाई खिलवाई। यह घटना 11 अप्रैल की है। पुलिस के इस पहल की सोशल मीडिया खूब तारीफ कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी दे रहे हैं। 

Web Title: viral video shows how old couple reuinte up gonda katrabazar police exchanging sweets thana under sp satosh kumar mishra initiative

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे