Viral Video: 'देवदूत' बनकर आया RPF का जवान, चलती ट्रेन से गिर रहे शख्स की ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो

By अंजली चौहान | Updated: February 26, 2025 14:11 IST2025-02-26T14:07:44+5:302025-02-26T14:11:10+5:30

Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने के बाद एक यात्री चमत्कारिक ढंग से बच गया। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के सिपाहियों की सतर्कता से उसकी जान बच गई।

Viral Video RPF jawan saved life of person falling from moving train watch video | Viral Video: 'देवदूत' बनकर आया RPF का जवान, चलती ट्रेन से गिर रहे शख्स की ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो

Viral Video: 'देवदूत' बनकर आया RPF का जवान, चलती ट्रेन से गिर रहे शख्स की ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो

Viral Video: भारतीय रेलवे से लाखों यात्री सफर करते हैं। अक्सर सफर के दौरान भीड़-भाड़ होने के कारण यात्री जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग तो चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना शुरू कर देते है। ऐसे में बड़ी घटनाएं हो जाती है लेकिन ऐसी ही एक घटना को आरपीएफ के जवान ने होने से रोक लिया। किसी चमत्कार की तरह आरपीएफ के जवान ने एक यात्री की जान बचा कर एक बड़ी घटना होने से रोक दिया। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चल रही दिखाई दे रही है कि तभी एक डिब्बे से एक शख्स गिरता दिख रहा, जिसे पुलिसकर्मी ने बचा लिया।

RPF ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर भी वीडियो शेयर किया, जिसमें कांस्टेबल कपिल कुमार और संतोष यादव की प्रशंसा की गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही यात्री चलती ट्रेन से गिरा, दोनों कांस्टेबल तुरंत उसकी ओर दौड़े और उसे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से बचाया।

आरपीएफ ने ट्वीट किया, "#सुबेदारगंज स्टेशन पर, एक यात्री लगभग चलती ट्रेन के नीचे गिर गया। #RPSF कांस्टेबल कपिल कुमार और संतोष यादव ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, उसे सुरक्षित निकाला और त्रासदी को राहत में बदल दिया।"

बल ने यात्रियों से जिम्मेदारी से यात्रा करने और चलती ट्रेन से उतरने से बचने का भी आग्रह किया।

नेटिजन्स दोनों कांस्टेबलों की उनकी सतर्कता के लिए प्रशंसा कर रहे हैं।

पहले भी हुई ऐसी घटनाएँ

इस साल जनवरी में मुंबई के वडाला रेलवे स्टेशन के पास एक दुर्घटना में चेंबूर निवासी 24 वर्षीय युवक की दुखद मौत हो गई थी। कॉटन ग्रीन में इंडिगो प्रेस में काम करने वाले मोहन गोलाप अपने दोस्त निखिल बंसोड़े के साथ कॉटन ग्रीन से चेंबूर जा रहे थे। 

रात करीब 8:40 बजे ट्रेन वडाला स्टेशन से रवाना हुई। गोलाप ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था। जैसे ही ट्रेन वडाला पुल को पार कर रही थी, वह गलती से पटरियों के पास एक खंभे से टकरा गया और गिर गया। 

यात्रियों और निखिल बंसोड़े ने तुरंत घटना को देखा और आपातकालीन चेन खींची। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि गोलाप के सिर में गंभीर चोटें आई थीं और उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

Web Title: Viral Video RPF jawan saved life of person falling from moving train watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे