Viral Video: पुलिस अधिकारी ने बुजुर्ग को सड़क पर गिफ्ट किया हेलमेट, प्यार से दी गई नसीहत दिल जीत लेगी, देखिए
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 25, 2023 12:19 PM2023-12-25T12:19:35+5:302023-12-25T12:21:17+5:30
दरअसल दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट व चार पहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता के बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इनकी यही लापरवाही इनके मौत का कारण बन रही है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है।
Viral Video: सड़क सुरक्षा को लेकर हमारे देश में आमतौर पर लापरवाही नजर आती है। खासकर मोटरसायकल चला रहे लोगों में। छोटी दूरी के लिए जा रहे लोग अक्सर हेलमेट पहनना जरूरी नहीं समझते। ट्रैफिक पुलिस इनका चालान तो करती है लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं होता। लेकिन हाल ही में यूपी के एक पुलिस अधिकारी का वीडियों वायरल हुआ है। इस वीडियो में अधिकारी भोजपुरी भाषा में जिस तरह से एक बुजुर्ग को समझा रहे हैं और उन्हें हेलमेट गिफ्ट करते हैं वह देखकर आप भी वाह-वाह कर उठेंगे।
बहुत सुंदर कार्य पुलिस के द्वारा। जागरूकता फैलाने का एक तरीका यह भी है। pic.twitter.com/TYDhUMfhqW
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) December 25, 2023
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिस अधिकारी की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया और कहा कि ऐसे ही पुलिस वालों की वजह से जनता का विश्वास आज भी पुलिस प्रसाशन पर क़ायम है। एक अन्य ने लिखा, "पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य।काश! सभी पुलिस अधिकारी जनता के साथ ऐसे ही सहयोग बनाए। ताकि पुलिस की छवि जनता के साथ बेहतरीन हो, दोस्ताना हो।"
बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर भारत के आंकड़े कहते हैं कि भारत में हर घंटे 4 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं। सड़क हादसों में मरने वालों में दुपहिया चालक पहले स्थान पर आते हैं। सबसे ज्यादा मौत चालक की होती है और कारण होता है हेलमेट न लगाना।
दरअसल दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट व चार पहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता के बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इनकी यही लापरवाही इनके मौत का कारण बन रही है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। वाहन चालकों को जागरुक करने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।
सड़क हादसें में होने वाली अधिकांश मौतें हेड इंजरी की वजह से होती हैं। चिकित्सकों की माने तो सड़क हादसे में वाहन चालकों या फिर पीछे बैठने वाले के सिर में गंभीर चोंट लगने की स्थिति में उन्हें बचा पाना इतना आसान नहीं होता है।