नई दिल्ली: इंटरनेट पर आए दिन दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता बाढ़ के पानी में फंसा हुआ है। कुत्ता पानी में कंपकंपा रहा है।
इसके बाद बचाव दल के एक सदस्य ने कुत्ते को गोद में उठाकर बाढ़ के पानी से बाहर निकालकर उसे बचाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो मैक्सिको की है। मैक्सिको में बाढ़ आने के दौरान वह कुत्ता पानी में फंस गया था।
इस वीडियो को रेक्स चैपमैन नाम के एक यूजर ने 15 नवंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 10.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 2.5 लाख लाइक्स और 44 हजार से अधिक रिट्वीट हो चुके हैं।
वायरल वीडियो को शुरू में इवान हर्नांडेज़ ने साझा किया था। उनके अनुसार, कुत्ते को मैक्सिकन नेवी के सदस्यों द्वारा बचाया गया था। इवान द्वारा साझा किए गए एक अन्य वायरल वीडियो में कुत्ते को बचाव दल में से एक द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।