उत्तर प्रदेश के बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सरेआम एक बूढ़ी महिला को पीट रहा है। आस-पास लोग आ जा रहे हैं कि युवक के पीटने की रफ्तार कम नहीं हो रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। पहचान करने के बाद आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा। वीडियो फुटेज देखकर प्रतीत होता है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। देखिए वीडियो...
इससे पहले राजस्थान के शाहजहांपुर का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। मानवता को शर्मशार कर देने वाले इस वीडियो में एक कलयुगी बेटा अपनी लकवाग्रस्त मां को बुरी तरह पीट रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस बूढ़ी महिला की मौत हो चुकी है। हालांकि वह वीडियो कितना पुराना था इसका पता नहीं चल सका।