दुकान में बैठा था लड़का, तभी ऊपर से गिरा कोबरा सांप, सीसीटीवी कैमरे को कैद हुआ भयनाक हादसा

By दीप्ती कुमारी | Published: September 11, 2021 03:15 PM2021-09-11T15:15:22+5:302021-09-11T15:42:59+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकान में बैठे लड़के पर अचानक सांप गिरने वाला था तभी वहां किसी तरह से लड़का भागता है ।

viral video of a boy in shop and suddenly enters cobra | दुकान में बैठा था लड़का, तभी ऊपर से गिरा कोबरा सांप, सीसीटीवी कैमरे को कैद हुआ भयनाक हादसा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपान दुकान पर बैठा था लड़का , अचानक गिपा सांपचूहे का पीछा करते हुए सांप पहुंचा दुकान में समय पर लड़के किसी तरह जान बचकर भागा

मुंबई :  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की सतर्कता की वजह से उसकी जान बच जाती है । बच्चा पान की दुकान में बैठा होता है , तभी चूहे का पीछा करते हुए एक सांप ऊपर से दुकान में जा गिरता है । सांप बच्चे को कुछ नुकसान पहुंचाता, उससे पहले हलचल देख बच्चा वहां से भाग निकलता है ।

ये वीडियो मध्यप्रदेश के रायसेन का बताया जा रहा है । वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का पान की दुकान में आकर बैठता है । इस दौरान उसे ऊपर कुछ हलचल दिखाई देती है । उसे कुछ समझ में आता तब तक  लड़का वहां से दौड़ लगा देता है । इसके कुछ ही पल बाद दुकान के ऊपर से एक चूहा गिरता है । पीछे-पीछे एक बड़ा सा सांप भी नीचे की ओर गिरता है । इस लड़के की किस्मत अच्छी थी कि सांप उसके ऊपर नहीं गिरा, वरना कुछ भी हो सकती थी । पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । 

ट्विटर पर इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के नेता हितानंद शर्मा ने शेयर किया है । उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, जाको राखे साईंया मार सके ना कोय ! उनके मुताबिक, वीडियो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है ।  एक यूजर ने लिखा है, मारने वाला भी है भगवान, बचाने वाला भी भगवान है । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि चूहे की वजह बच्चे की जान बची है ।
 

Web Title: viral video of a boy in shop and suddenly enters cobra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे