Viral Video: झांसी में रील बनाने के लिए बुजुर्ग से की बदतमीजी, यूपी पुलिस ने सिखाया सबक, देखिए
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 23, 2024 14:56 IST2024-09-23T14:54:58+5:302024-09-23T14:56:29+5:30
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बुजुर्ग साइकिल से जा रहे हैं। उनके बगल से एक बस गुजर रही है। तभी साइड से निकलते बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठा युवक बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे कर देता है।

झांसी में रील बनाने के लिए बुजुर्ग से की बदतमीजी, यूपी पुलिस ने सिखाया सबक
Viral Video: रील बनाने के चक्कर में लोग दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिला झांसी का एक वीडियो सामने आया जिसमें सड़क पर चलते हुए एक बुजुर्ग से बदतमीजी की गई। साइकिल सवार बुजुर्ग के मुंह पर बाइक से जा रहे दो युवकों ने स्प्रे किया। इस दौरान कुछ भी दिखाई न देने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
उत्तर प्रदेश के जिला झांसी का ये Video देखिए...साइकिल सवार बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे करने वाले इन रीलपुत्रों पर कठोर एक्शन होना चाहिए. pic.twitter.com/CuQsjCO1n0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 22, 2024
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखा गया और इन रील बनाने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आई और दोषियों को खोज निकाला। अब सोशल मीडिया पर आरोपियों के पहले और बाद के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
WATCH -pic.twitter.com/KxkwxsbcHG
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) September 22, 2024
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बुजुर्ग साइकिल से जा रहे हैं। उनके बगल से एक बस गुजर रही है। तभी साइड से निकलते बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठा युवक बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे कर देता है। बुजुर्ग का पूरा चेहरा फोम से भर जाता है। लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर के कहा कि अगर चाचा अपना बैलेंस खो देते तो उनके साथ अनर्थ हो जाता क्योंकि बगल में बस जा रही थी।
हालांकि बाद में यूपी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके सबक भी सिखाया। थाने से निकलते युवक का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह लंगड़ाते हुए चलता दिखाई दे रहा है।
साइकिल से जा रहे बुजुर्ग पर स्प्रे छिड़कर रील बनाने वाले युवक को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,नवाबाद पुलिस स्टेशन पर गिरफ्तार युवक की चाल देखिए 🫡🫡🫡... pic.twitter.com/YYjPZmaYvj
— Ashish Yadav (@yadavashish1867) September 22, 2024