Viral Video: मकान खाली कराने के लिए कनाडाई मालिक ने भारतीय किरायेदार का सामान फेंका, दोनों के बीच जमकर हुई कहासुनी

By अंजली चौहान | Updated: October 4, 2024 14:29 IST2024-10-04T14:27:45+5:302024-10-04T14:29:39+5:30

Viral Video:वायरल वीडियो में कनाडा में एक मकान मालिक द्वारा घर खाली करने से इनकार करने पर एक भारतीय व्यक्ति का सामान फेंकते हुए दिखाया गया है।

Viral Video Indian tenant in Canada Watches as Landlord Throws Out Belongings Over Refusal to Vacate House | Viral Video: मकान खाली कराने के लिए कनाडाई मालिक ने भारतीय किरायेदार का सामान फेंका, दोनों के बीच जमकर हुई कहासुनी

Viral Video: मकान खाली कराने के लिए कनाडाई मालिक ने भारतीय किरायेदार का सामान फेंका, दोनों के बीच जमकर हुई कहासुनी

Viral Video:भारत के लिए कई लोगों कनाडा में रोजगार और पढ़ाई के लिए जाते हैं। भारतीयों के लिए विदेशी देश में कनाडा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला देश है। मगर कनाडा से एक भारतीय का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर यूजर्स को दो भागों में बांट दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि लाखों लोग वीडियो देखकर उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, कनाडा में एक मकान मालिक ने भारतीय व्यक्ति का सामान बाहर फेंक दिया। वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है जिसके  कैप्शन में लिखा है, "एक देसी व्यक्ति और उसके मकान मालिक के बीच झगड़ा हुआ क्योंकि वह घर खाली नहीं कर रहा था, फिर मकान मालिक आया और अपना सामान खुद ही बाहर निकालने लगा।"

15 सेकंड के इस वीडियो में दो लोग भारतीय व्यक्ति का सामान घर से निकाल रहे हैं और भारतीय शख्स उनसे बहस करता हुआ नजर आ रहा है। वह शख्स अपने सामान निकालने को लेकर उन्हें रोकता नहीं है लेकिन वह उसने बहस जरूर कर रहा है।

वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक व्यक्ति ने लिखा, "किरायेदार के पास घर खाली न करने के कारण हो सकते हैं लेकिन मकान मालिकों का खुद को शक्तिहीन महसूस करना भी अनुचित है। दुर्भाग्य से, इसे इस हद तक बढ़ाना पड़ा। मैं दोनों पक्षों के लिए दुखी हूँ। यह एक जटिल मुद्दा है जिसके लिए दोनों पक्षों की ओर से अधिक समझ की आवश्यकता है।”

एक अन्य ने लिखा, “ब्रैम्पटन में अभी-अभी एक अजीबोगरीब दृश्य देखा! एक देसी लड़के और उसके मकान मालिक के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ। मकान मालिक उसके खाली होने का इंतज़ार करते-करते थक गया था, इसलिए उसने खुद ही उस लड़के का सामान बाहर ले जाने का फैसला किया! मामले को अपने हाथों में लेने के बारे में बात करें!”

तीसरे ने मजाक में कहा, “मुफ्त मूविंग सहायता।” चौथे ने टिप्पणी की, “दोनों पक्षों के लिए मुश्किल स्थिति। आशा है कि वे कोई समाधान निकाल लेंगे।”

Web Title: Viral Video Indian tenant in Canada Watches as Landlord Throws Out Belongings Over Refusal to Vacate House

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे