VIDEO: तारकोल के ड्रम में कूदे बाबा, अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक...
By संदीप दाहिमा | Updated: April 21, 2025 19:20 IST2025-04-21T19:20:11+5:302025-04-21T19:20:11+5:30
Ayodhya Baba Gayadas Jumps into a Tar Drum: अयोध्या में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आए बाबा गयादास अचानक रोड किनारे रखे तारकोल ड्रम कूद गए।

VIDEO: तारकोल के ड्रम में कूदे बाबा, अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक...
Ayodhya Baba Gayadas Jumps into a Tar Drum:अयोध्या में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आए बाबा गयादास अचानक रोड किनारे रखे तारकोल ड्रम कूद गए। घटना तारुन इलाके में रामपुर भगन के सूर्यकुंड के पास की है। तारकोल ड्रम में फंसने बाद बाबा ने पीएम मोदी और भारत माता के समर्थन में नारे भी लगाए। पुलिस द्वारा बाबा को ड्रम से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
अयोध्या-सड़क किनारे तारकोल के ड्रम में कूदे बाबा गयादास, 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आए थे बाबा
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) April 21, 2025
काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, पुलिस ने तारकोल छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया, थाना तारुन अंतर्गत रामपुर भगन के सूर्यकुंड की घटना#Ayodhya@ayodhya_police
@Uppolicepic.twitter.com/fKOBBAYDDR
इस देश में वही होगा जो नरेंद्र मोदी चाहेंगे…इतना कहते ही बिहार वाले बाबा अलकतरा के ड्रम में कूद गए।#NBTBihar#NarendraModipic.twitter.com/KRLv68XWkU
— NBT Bihar (@NBTBihar) April 21, 2025